Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘हैरत है’: पत्रकार मौत केस में एडिटर्स गिल्ड की UP पुलिस को फटकार

‘हैरत है’: पत्रकार मौत केस में एडिटर्स गिल्ड की UP पुलिस को फटकार

प्रतापगढ़ में ABP न्यूज के पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की संदिग्ध मौत के मामले पर एडिटर्स गिल्ड ने चिंता जताई है

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
‘हैरत है’: पत्रकार मौत केस में एडिटर्स गिल्ड की UP पुलिस को फटकार
i
‘हैरत है’: पत्रकार मौत केस में एडिटर्स गिल्ड की UP पुलिस को फटकार
null

advertisement

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में ABP न्यूज के पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की संदिग्ध मौत के मामले पर एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने चिंता जताई है. गिल्ड का कहना है कि एक तो पत्रकार को शराब माफिया की तरफ से धमकी दी गई, शिकायत दर्ज कराने पर पुलिस ने कोई सुरक्षा नहीं दी. अब मौत के बाद जल्दबाजी में पुलिस दावे कर रही है कि मौत दुर्घटना है और हैंडपंप से टकरा जाने की वजह से हादास हुआ है. गिल्ड ने कहा कि ऐसी जल्दबाजी से हैरत हो रही है.

प्रतापगढ़ में टीवी पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की संदिग्ध मौत के मामले में यूपी पुलिस जिस तरह की जल्दबाजी दिखा रही है उससे एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया हैरत में है. शराब माफिया की करतूतों को उजागर करने की वजह से पत्रकार को धमकी दी जा गई थी. हाल ही में पत्रकार ने पत्र लिखकर अपनी जान को खतरा बताया था. उन्हें ऐसा लगा रहा था कि कोई उनका पीछा कर रहा था लेकिन अधिकारियों ने पत्रकार की आशंकाओं पर कोई ध्यान नहीं दिया. पुलिस को लिखे गए पत्र के कुछ दिन बाद ही सुलभ श्रीवास्तव की मौत हो गई. पुलिस पत्रकार की मौत को दुर्घटना बता रही है और दावा कर रही है हादसा बाइक के हैंडपंप से टकरा जाने की वजह से हुआ है.
एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया

PM मोदी के दावे से अलग है माहौल- गिल्ड

एडिटर्स गिल्ड की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि ये मामला ऐसे समय में सामने आया है जब मीडिया पर केंद्र और राज्य सरकारों का दबाव बढ़ रहा है. पत्रकारों पर गलत तरीके से राजद्रोह और UAPA जैसे कानूनों का इस्तेमाल किया जा रहा है.

सरकार की आलोचना करने वाले और कार्टूनिस्टों को भी सोशल मीडिया पर निशाना बनाया जा रहा है. सरकार इन प्लेटफॉर्म पर सरकार की आलोचना करने वाले ऐसे पत्रकारों को हटाने के लिए दबाव डाल रही है. सरकार का कहना है कि उनकी आलोचना करने वाले देश के कानून का उल्लंघन कर रहे हैं. सरकार के ये काम उन वादों के उलट हैं जो पीएम मोदी ने लोकतंत्र, खुलेपन और सत्तावाद को लेकर G-7 सम्मेलन में किए थे.
एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया

हत्या का मामला दर्ज

पत्रकार की संदिग्ध मौत के बाद प्रतापगढ़ पुलिस का जो पहला बयान आया था उसमें इसे दुर्घटना बताया गया. बावजूद इसके की जो शव की तस्वीर सामने आई है, उसमें शर्ट और पैंट के बटन खुले हुए हैं. बाद में पत्रकार की पत्नी की शिकायत पर अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

समाजवादी पार्टी, कांग्रेस समेत विपक्षी पार्टियां सीधे-सीधे योगी सरकार पर शराब माफियाओं के खिलाफ जरूरी कार्रवाई न कर उन्हें छूट देने का आरोप लगा रहे हैं. सुलभ श्रीवास्तव की मौत के बाद प्रियंका गांधी का आरोप है कि राज्य में शराब माफिया उत्पात मचा रहे हैं और राज्य सरकार कुछ नहीं कर रही है.अखिलेश यादव पूछ रहे हैं कि शराब माफियाों के हाथों हत्या की आशंका जताए जाने के बाद भी सुरक्षा क्यों नहीं दी गई. सरकार को ये बताना चाहिए. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का कहना है कि लोकतंत्र में ऐसे लोगों को गंवाना पड़ रहा है सच्चाई सामने लाने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT