Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-201917 लाख एडमिट कार्ड डाउनलोड,छात्र JEE-NEET चाहते हैं:शिक्षा मंत्री 

17 लाख एडमिट कार्ड डाउनलोड,छात्र JEE-NEET चाहते हैं:शिक्षा मंत्री 

केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि JEE और NEET के लिए एग्जाम सेंटर बढ़ाए गए हैं

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि JEE और NEET के लिए एग्जाम  सेंटर बढ़ाए गए हैं
i
केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि JEE और NEET के लिए एग्जाम सेंटर बढ़ाए गए हैं
(फोटो: PTI) 

advertisement

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने 27 अगस्त को कहा कि 17 लाख से ज्यादा कैंडिडेट ने JEE और NEET एडमिट कार्ड डाउनलोड किए हैं. केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि 'छात्र किसी भी कीमत पर चाहते हैं ये एग्जाम हों."

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा:

“नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के डायरेक्टर ने मुझे बताया कि JEE में 8.58 लाख कैंडिडेट में से 7.5 लाख ने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लिया है. NEET में 15.97 लाख से ज्यादा कैंडिडेट में से 10 लाख से ज्यादा ने एडमिट कार्ड 24 घंटे में डाउनलोड किया है. ये दिखाता है कि छात्र किसी भी कीमत पर एग्जाम चाहते हैं.” 

शिक्षा मंत्री ने और क्या कहा?

केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने दावा किया कि JEE एग्जाम सेंटर 570 से बढ़ाकर 660 कर दिए गए हैं और NEET के लिए सेंटर 2,546 से 3,842 कर दिए गए हैं. पोखरियाल का कहना है कि ये छात्रों की सुविधा के लिए किया गया है.

“छात्रों को उनकी चॉइस के मुताबिक एग्जाम सेंटर दिया गया है.” 
रमेश पोखरियाल निशंक, केंद्रीय शिक्षा मंत्री 

साल बचाने के लिए एग्जाम जरूरी: NTA

NTA ने JEE और NEET जैसी प्रतियोगिता परीक्षाएं करवाए जाने को अनिवार्य बताया है. NTA के मुताबिक एक एकेडमिक कैलेंडर साल को बचाने के लिए और कई उम्मीदवारों के एक साल को बचाने के लिए प्रवेश परीक्षाएं जरूरी हैं.

NTA के महानिदेशक विनीत जोशी ने कहा, "JEE परीक्षा कंप्यूटर पर होती है. यहां दो कंप्यूटर के बीच 1 मीटर की दूरी है लेकिन इसके बाद भी हमने ऑड-इवन की व्यवस्था की है. दो शिफ्ट में परीक्षा होगी. सुबह की शिफ्ट में छात्र ऑड नंबर वाले कंप्यूटर और शाम की शिफ्ट में इवन नंबर वाले कंप्यूटर पर बैठकर परीक्षा देंगे."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

150 शिक्षाविदों ने लिखा PM मोदी को पत्र

भारत और विदेश की अलग-अलग यूनिवर्सिटी के 150 से ज्यादा शिक्षाविदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कहा है कि JEE-NEET में अगर और देरी हुई तो छात्रों के भविष्य पर असर पडे़गा. पत्र में कहा गया, "कुछ लोग अपने राजनीतिक एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए छात्रों के भविष्य के साथ खेलने की कोशिश कर रहे हैं."

परीक्षा आयोजित करने में किसी भी तरह की देरी से छात्रों का कीमती साल बर्बाद हो जाएगा. हमारे युवाओं और छात्रों के सपनों और भविष्य के साथ किसी भी कीमत पर समझौता नहीं किया जा सकता है.परीक्षा आयोजित करने में किसी भी तरह की देरी से छात्रों का कीमती साल बर्बाद हो जाएगा. हमारे युवाओं और छात्रों के सपनों और भविष्य के साथ किसी भी कीमत पर समझौता नहीं किया जा सकता है.
पत्र में कहा गया

JEE Main की परीक्षा 1 से 6 सितंबर के बीच आयोजित कराई जाएंगी. वहीं, NEET (UG) 2020 की परीक्षा 13 सितंबर को होगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT