Home News India होली पर भी कोरोनावायरस का असर, मास्क पहनकर होली खेल रहे हैं लोग
होली पर भी कोरोनावायरस का असर, मास्क पहनकर होली खेल रहे हैं लोग
10 मार्च को होली का त्योहार है, लेकिन उससे पहले ही देश के अलग हिस्सों से होली की तस्वीरें सामने आ रही हैं
क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
i
होली के रंग
(फोटो: पीटीआई)
✕
advertisement
10 मार्च को पूरे देश में होली का त्योहार है, लेकिन उससे पहले ही देश के अलग हिस्सों से होली की तस्वीरें सामने आ रही हैं, जिसमें लोग होली के रंग में सराबोर नजर आए रहे हैं. वैसे होली पर कोरोनावायरस का भी असर साफ नजर आ रहा है, कुछो लोग मास्क पहनकर भी होली खेलते दिखे.
यहां देखें- होली की तस्वीरें-
फरीदाबाद ये दयानंद कॉलेज में होली मनाती नजर आईं लड़कियांवाराणसी में चिता की राख से खोली खेलते लोगकोलकाता में होली के मास्क बेचते दुकानदारकोलकाता यूनिवर्सिटी में होली खेलते छात्रमुरादाबाद के एक स्कूल में होली खेलते बच्चेपटना वूमंस कॉलेज में होली के रंग में डूबी छात्राएंमास्क पहनकर होली खलेती महिलाएंजयपुर में इस अंदाज में मनाई जा रही है होली
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)