Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UP में भाईचारे की मिसाल: मंदिर-मस्जिद में एक प्रवेश द्वार,आरती-अजान होती है साथ

UP में भाईचारे की मिसाल: मंदिर-मस्जिद में एक प्रवेश द्वार,आरती-अजान होती है साथ

कानपुर में टाटमिल क्रॉसिंग पर हनुमान मंदिर और मस्जिद का एक साझा प्रवेश द्वार है.

IANS
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>कानपुर में हनुमान मंदिर-मस्जिद का एक ही प्रवेश द्वार</p></div>
i

कानपुर में हनुमान मंदिर-मस्जिद का एक ही प्रवेश द्वार

फोटोःIANS

advertisement

उत्तर प्रदेश के कानपुर में मंगलवार की सुबह जब हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए श्रद्धालु उमड़ पड़े, तो पड़ोस की मस्जिद में ईद पर सैकड़ों मुसलमानों ने भी नमाज अदा की.

कानपुर में टाटमिल क्रॉसिंग पर हनुमान मंदिर और मस्जिद का एक साझा प्रवेश द्वार है और वहां दोनों समुदायों के सदस्यों के बीच अच्छा सौहार्द है.

एक स्थानीय व्यवसायी रोशन लाल ने कहा, यहां सालों से आरती और अजान दोनों समुदायों के पूर्ण सहयोग के साथ हो रहे हैं। हम समावेश में विश्वास करते हैं और कभी कोई समस्या या परेशानी नहीं हुई.

पुजारी ने कहा, मंदिर और मस्जिद में एक प्रवेश द्वार है और हमें मंदिर को पार कर मस्जिद में प्रवेश करना होता है. हम यहां पिछले कई सालों से प्रार्थना करने आ रहे हैं और किसी ने कभी अलग प्रवेश द्वार की मांग नहीं की.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 03 May 2022,04:25 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT