Home News India Eid 2022 Photos: इबादत को झुके सिर-दुआ में उठे हाथ, दुनिया भर से ईद की तस्वीरें
Eid 2022 Photos: इबादत को झुके सिर-दुआ में उठे हाथ, दुनिया भर से ईद की तस्वीरें
Eid 2022: भारत में मंगलवार को मनाई जाएगी ईद, तैयारी जोरों पर
क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
इस्तांबुल में हागिया सोफिया मस्जिद के बाहर ईद की नमाज अदा करने के बाद नमाजी
(फोटो-पीटीआई)
✕
advertisement
रमजान के पाक महीने के बाद आने वाले ईद-उल-फितर (Eid 2022) का त्योहार भारत में मंगलवार को मनाया जाएगा क्योंकि रविवार,1 मई की शाम को देश में ईद का चांद नहीं देखा गया था. लेकिन दुनिया के कई ऐसे भी देश थे ईद का चांद नजर आया और वहां लोगों ने धूम-धाम के साथ सोमवार, 2 मई को ईद मनायी.
ऐसे में हम आपके लिए लाए हैं सोमालिया से लेकर सीरिया,तुर्की तक से ईद का त्योहार मना रहे लोगों की कुछ खास तस्वीरें. साथ ही यहां भारत की भी कुछ तस्वीर हैं जिसमें लोग ईद की तैयारी करते नजर आ रहे हैं.
इस्तांबुल में ऐतिहासिक हागिया सोफिया मस्जिद के बाहर ईद-उल-फितर के पहले दिन नमाज अदा करने के बाद नमाजी
(फोटो-पीटीआई)
सीरिया के दमिश्क स्थित अल हसन मस्जिद में सीरिया के राष्ट्रपति बशर असद ईद अल-फितर के पहले दिननमाज पढ़ते हुए
(फोटो-पीटीआई)
इंडोनेशिया के एक सड़क पर ईद की नमाज में शामिल होते लोग
(फोटो-पीटीआई)
मोगादिशु, सोमालिया में ईद-उल-फितर की नमाज पढ़ते लोग
(फोटो-पीटीआई)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
जम्मू: ईद से पहले मुस्लिम महिलाओं ने हाथों में मेहंदी लगायी.
(फोटो-पीटीआई)
दाऊदी बोहरा समुदाय के बच्चे भोपाल में ईद-उल-फितर का त्योहार मनाते हुए
(फोटो-पीटीआई)
श्रीनगर में ईद-उल-फितर की पूर्व संध्या पर बाजार में खरीदारी करती महिलाएं
(फोटो-पीटीआई)
श्रीनगर: ईद-उल-फितर की पूर्व संध्या पर मेंहदी बढ़ा रही रौनक
(फोटो-पीटीआई)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)