Home News India Eid 2023: PM मोदी ने दी बधाई,तस्वीरों में देखें दिल्ली समेत देशभर में ईद का जश्न
Eid 2023: PM मोदी ने दी बधाई,तस्वीरों में देखें दिल्ली समेत देशभर में ईद का जश्न
Eid-ul-Fitr 2023: शुक्रवार को रमजान के पाक महीने के अलविदा जुम्मा था.
क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
Eid 2023: PM मोदी ने दी बधाई,तस्वीरों में देखें दिल्ली समेत देशभर में ईद का जश्न
(फोटोः PTI)
✕
advertisement
रमजान का पवित्र महीना पूरा होने पर शनिवार, 22 अप्रैल को देशभर में ईद मनाई जा रही है. लोग गले मिलकर एक दूसरे को मुबारक बाद दे रहे हैं. इस मौके पर देशभर की मस्जिदों में नमाज अदा करने वालों की भारी भीड़ लगी है. दिल्ली की जामा मस्जिद के साथ ही अन्य मस्जिदों में जुटे नमाजियों ने ईद के मुबारक मौके पर नमाज अदा की और इसके बाद एक-दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद दी. पीएम मोदी ने भी ट्वीट कर लोगों को ईद के मुबारक मौके पर बधाई दी है. य
"ईद-उल-फितर की बधाई. हमारे समाज में सद्भाव और करुणा की भावना को आगे बढ़ाया जाए. मैं सभी के अद्भुत स्वास्थ्य और कल्याण के लिए भी प्रार्थना करता हूं. ईद मुबारक!
पीएम नरेंद्र मोदी
दिल्ली की जामा मस्जिद में ईद की नमाज पढ़ते लोग
(फोटोः PTI)
एक दूसरे से गले मिल ईद की मुबारकबाद देते नन्हे और प्यारे बच्चे. तस्वीर इशात-ए-इस्लाम मस्जिद, जमात-ए-इस्लामी हिन्द, दिल्ली की है.
(फोटोः क्विंट हिंदी)
ये तस्वीर देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई से है, जहां एक पुलिसकर्मी नमाजियों को गुलाब का फूल भेंट कर सौहार्द की मिशाल पेश कर रहा है.
(फोटोः PTI)
दिल्ली की इशात-ए-इस्लाम मस्जिद में नमाज पढ़ने के एक दूसरे को गले मिलकर भाई चारे का संदेश देते नमाजी
(फोटोः क्विंट हिंदी)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ये तस्वीर मुंबई से है, जहां ईद की नमाज अदा करते नमाजी
(फोटोः PTI)
पटना के गांधी मैदान में ईद के जश्न में बच्चे, बुजुर्ग और युवा
(फोटोः क्विंट हिंदी)
दिल्ली की जामा मस्जिद में ईद की नमाज के बाद गले मिलते बच्चे
(फोटोःPTI)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)