Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कांग्रेस की सीटों में इजाफा,एनडीए को होगा घाटा: सर्वे 

कांग्रेस की सीटों में इजाफा,एनडीए को होगा घाटा: सर्वे 

एबीपी न्यूज-सी वोटर के सर्वे की बड़ी बातें यहां जानिए

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
फोटो: द क्विंट 
i
null
फोटो: द क्विंट 

advertisement

आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर ABP न्यूज-C Voter का सर्वे सामने आया है. इस सर्वे के मुताबिक, 2019 में कोई भी पार्टी या गठबंधन बहुमत के आंकड़े को छूता हुआ नहीं दिख रहा है. सर्वे में जहां एनडीए को 264 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है, वहीं यूपीए को 141 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है.

सर्वे के मुताबिक, कांग्रेस को 86 सीटें मिलेंगी. वहीं उसकी सहयोगी पार्टियों के खाते में 55 सीटें आएंगी. इनमें सबसे ज्यादा डीएमके के हिस्से में 30 सीटें होंगी. सर्वे की मानें तो बीजेपी को 220 सीटें मिलेंगी.

अन्य पार्टियों या गठबंधन के लिए ये संभावना

अन्य पार्टियों में टीआरएस को 16, महागठबंधन (समाजवादी पार्टी, बीएसपी और आरएलडी) को 47 सीटें, नवीन पटनायक की बीजेडी को 9 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है.

सर्वे के मुताबिक, वायएसआर कांग्रेस पार्टी को 11 सीटें मिल सकती हैं. इसके अलावा टीडीपी को 14 सीटें और बंगाल में तृणमूल कांग्रेस को 34 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है.

हिंदी बेल्ट में ये है सर्वे का रिजल्ट...

उत्तरप्रदेश में बीजेपी की सीटों में भारी गिरावट नजर आ रही है. सर्वे के मुताबिक, पार्टी को यहां 29 सीटों पर जीत मिलेगी. पिछले चुनावों में बीजेपी को यहां 71 सीटों पर जीत मिली थी.

उत्तरप्रदेश में सबसे ज्यादा महागठबंधन को 47 सीटें, जबकि कांग्रेस को केवल चार सीटें मिलने की संभावना जताई गई है.

बिहार में एनडीए को 36 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है. वहीं कांग्रेस की चार सीटें जीतने की संभावना है.

सर्वे के मुताबिक, ‘मध्यप्रदेश में बीजेपी को 24 सीटें मिलेंगी, जबकि कांग्रेस के हिस्से में 5 सीटें आएंगी. राजस्थान में बीजेपी को 20 सीटें मिलेंगी. वहीं कांग्रेस के हिस्से सिर्फ 5 सीटें आएंगी.’

महाराष्ट्र का हाल....

महाराष्ट्र में भी एनडीए को बढ़त मिलती नजर आ रही है. सर्वे के मुताबिक, NDA को 35 और यूपीए को सिर्फ 15 सीटें मिलेंगी.

पढ़ें य भी: भारत-पाकिस्‍तान की लड़ाई के बीच सुपरपावर चीन के रवैये पर गौर कीजिए

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 10 Mar 2019,07:51 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT