Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UP की 4, बिहार की 1 विधानसभा सहित 26 सीटों पर उपचुनाव, जानें कब कहां मतदान?

UP की 4, बिहार की 1 विधानसभा सहित 26 सीटों पर उपचुनाव, जानें कब कहां मतदान?

By-elections 2024: 26 विधानसभा सीटों पर 7 चरणों में चुनाव कराए जाएंगे. सभी सीटों पर 4 जून को मतगणना होगी.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>UP की 4, बिहार की 1 विधानसभा सहित 26 सीटों पर उपचुनाव, जानें कब कहां मतदान?</p></div>
i

UP की 4, बिहार की 1 विधानसभा सहित 26 सीटों पर उपचुनाव, जानें कब कहां मतदान?

(फोटोः The Quint)

advertisement

चुनाव आयोग (Election Commission) ने आगामी लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) और विधानसभा चुनावों (Legislative Election) का ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही देश के 13 राज्यों की 26 विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव की तारीखों का भी ऐलान हो गया है.

चुनाव आयोग ने जानकारी दी है कि 26 विधानसभा सीटों पर 7 चरणों में चुनाव में कराए जाएंगे. सभी सीटों पर 4 जून को मतगणना होगी.

कब और कितने राज्यों में चुनाव?

बिहार

  • अगिआंव (1 जून)

गुजरात (7 मई)

  • विजापुर

  • खंभात

  • भगोड़िया

  • मनवादार

  • पोरबंदर

हरियाणा (25 मई)

  • करनाल

झारखंड (20 मई)

  • गंडे

महाराष्ट्र (26 अप्रैल)

  • अकोला वेस्ट

त्रिपुरा (19 मई)

  • रामनगर

यूपी

  • ददरौल (13 मई)

  • लखनऊ पूर्व (20 मई)

  • गैनसारी (25 मई)

  • दुद्धी (1 जून)

पश्चिम बंगाल

  • भगवानगोला (7 मई)

  • बरानगर (1 जून)

तेलंगाना

  • सिकंदराबाद

हिमाचल प्रदेश- (1 जून)

  • धर्मशाला

  • लाहौल-स्पिति

  • सुजानपुर

  • बरसार

  • गगरेट

  • कुटलेहर

राजस्थान (26 अप्रैल)

  • बागीडोरा

कर्नाटक (7 मई)

  • शोरापुर

तमिलनाडु

  • विलाबंकोड़े (19 मई)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

विधायकों के निलंबन के बाद खाली हुई सीटें

26 सीटों में से वे 8 सीटें भी हैं जिनपर विधायकों का निलंबन किया गया है. इनमें हाल ही हिमाचल प्रदेश राज्यसभा चुनाव में बीजेपी में पक्ष में क्रांस वोटिंग करने वाले कांग्रेस विधायक भी हैं. इसके अलावा 16 विधायकों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इसमें हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर भी शामिल हैं. वह करनाल विधानसभा सीट से विधायक थे लेकिन सीएम पद से इस्तीफा देने के साथ ही उन्होंने विधायक पद से भी इस्तीफा दे दिया था. बीजेपी ने उन्हें करनाल लोकसभा सीट से पार्टी का उम्मीदवार बनाया है. बाकी के सीटों पर विधायकों के निधन की वजह से उपचुनाव कराए जा रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT