Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बूथ कैप्चरिंग के डर से बैलेट के लिए तैयार नहीं कई पार्टियां: CEC

बूथ कैप्चरिंग के डर से बैलेट के लिए तैयार नहीं कई पार्टियां: CEC

चुनाव को बेहतर बनाने के लिए चुनाव आयोग की बैठक

क्‍व‍िंट हिंदी
भारत
Updated:
चुनाव आयोग ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
i
चुनाव आयोग ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
(फोटोः ANI)

advertisement

लोकसभा और विधानसभा चुनाव एकसाथ कराने और ईवीएम की विश्‍वसनीयता को लेकर बहस के बीच चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों के साथ मीटिंग की. बैठक के बाद मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त ओपी रावत ने कहा कि कुछ पार्टियों ने फिर से बैलेट से चुनाव कराए जाने को गलत ठहराया है. रावत ने कहा कि इन पार्टियों ने आशंका जताई है कि EVM की जगह बैलेट से चुनाव कराए जाने से बूथ कैप्‍चरिंग का दौर लौट सकता है.

इस बैठक में देश में एकसाथ चुनाव कराने, ईवीएम मशीन, वीवीपीएटी जैसे कई मुद्दों पर चर्चा हुई. इस बैठक में कई पार्टियों ने ईवीएम मशीन पर सवाल उठाए.

अगला चुनाव बैलट पेपर से कराने की मांग

पिछले कई चुनाव से ईवीएम के साथ छेड़छाड़ की खबरें आती रही है. कांग्रेस पार्टी ने इस बैठक में चुनाव आयोग से अगला लोकसभा चुनाव ईवीएम की बजाय बैलट पेपर से कराने की मांग की. लेकिन इस मुद्दे पर कई पार्टियों की राय कांग्रेस अलग रही. दूसरी पार्टियों का कहना था कि अगले चुनाव में ज्यादा समय नहीं है. ऐसे में बैलट पेपर से चुनाव कराना आसान नहीं होगा.

कांग्रेस और बाकी पार्टियों ने चुनाव में ईवीएम के साथ ज्यादा से ज्यादा वीवीपीएट इस्तेमाल करने की भी सिफारिश की.

कांग्रेस ने कहा कि चुनाव में करीब 30 फीसदी वीवीपीएटी का इस्तेमाल हो, वहीं आम आदमी पार्टी चुनाव में कम से कम 20 फीसदी वीवीपीएटी इस्तेमाल करने की सिफारिश की. 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इन मुद्दों पर चर्चा

ऑल पार्टी मीटिंग में वोटर लिस्ट को पारदर्शी बनाने, वीवीपीएटी को बेहतर बनाने, अधिक से अधिक वीवीपैट का इस्तेमाल करने और ईवीएम में वोट देने का समय 7 की बजाय 10 सेकंड या और ज्यादा करने पर भी चर्चा हुई.

ये भी पढ़ें- मनमोहन की PM मोदी को कड़क चिट्ठी, कहा-नेहरू की विरासत को ना छेड़ें

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 27 Aug 2018,12:48 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT