advertisement
चुनाव आयुक्त अशोक लवासा की पत्नी नोवेल सिंघल टैक्स चोरी के आरोप में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की रडार पर आ गई हैं. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि आईटी डिपार्टमेंट ने लवासा की पत्नी को कई कंपनियों के डायरेक्टर के तौर पर उनकी इनकम के संबंध में नोटिस भेजा है.
नोटिस में उनसे आईटी रिटर्न में करीब 10 कंपनियों में डायरेक्टर पद संभालने से जुड़ी बातों को लेकर सफाई मांगी गई है.
अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शुरुआती जांच के बाद, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने नोवेल सिंघल से उनके निजी फाइनेंस से संबंधित कुछ और दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए कहा है.
लवासा के खिलाफ जांच 2015-17 के बीच कथित टैक्स चोरी और कई कंपनियों में डायरेक्टर पद पर बने रहने को लेकर हो रही है. अशोक और नोवेल लवासा की तरफ से अब तक इसपरकोई सफाई नहीं आई है.
अशोक लवासा को पिछले साल 23 जनवरी को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया था. इस साल हुए लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा और चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा के साथ उनकी अनबन खूब सुर्खियां बनी थीं.
पीएम मोदी और अमित शाह के आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों में भी लवासा क्लीन चिट दिए जाने को लेकर सहमत नहीं थे. लवासा ने चुनाव आयोग की बैठकों से भी किनारा कर लिया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)