Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राजस्थान, MP समेत 5 राज्यों में चुनाव की घोषणा,11 दिसंबर को नतीजे

राजस्थान, MP समेत 5 राज्यों में चुनाव की घोषणा,11 दिसंबर को नतीजे

चुनाव आयोग ने दोपहर 12.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है, जिसमें तारीखों का ऐलान होना संभव है

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
 राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में होने हैं चुनाव
i
राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में होने हैं चुनाव
(फोटो: The Quint)

advertisement

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके में 12 नवंबर को होगी वोटिंग

छत्तीसगढ़ के उत्तरी इलाके में दूसरे चरण में 20 नवंबर को वोटिंग

मध्यप्रदेश और मिजोरम में 28 नवंबर को वोटिंग

राजस्थान और तेलंगाना में 7 दिसंबर को वोटिंग

11 दिसंबर को आएंगे चुनाव के नतीजे

चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की घोषणा कर दी है. राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम के साथ-साथ तेलंगाना में भी विधानसभा चुनाव होंगे. छत्तीसगढ़ में दो चरण में चुनाव होगा. सबसे पहले नक्सली प्रभावित इलाके में 12 नवंबर को वोटिंग होगी. उसके बाद बाकी बचे हुए इलाके में 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. मध्यप्रदेश और मिजोरम में एक साथ चुनाव होने हैं. वहां पर 28 नवंबर को मतदाता वोटिंग मशीन पर बटन दबाएंगे. सबसे आखिर में राजस्थान और तेलंगाना में एक साथ मतदान होगा, यहां 7 दिसंबर को वोटिंग होनी है. सभी राज्यों के चुनावों के रिजल्ट 11 दिसंबर को आएंगे.

दोपहर 3 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस

चुनाव आयोग शनिवार को पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है. चुनाव आयोग ने दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है, जिसमें तारीखों का ऐलान होना संभव है.

साल के आखिर में राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिजोरम विधानसभा कार्यकाल खत्म हो रहा है और अब इन राज्यों में चुनाव होना है. साथ ही तेलंगाना को लेकर भी चुनाव आयोग कोई घोषणा कर सकता है, क्योंकि वहां की विधानसभा भंग हो चुकी है.

किस राज्य में फिलहाल किसकी सरकार?

राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार है, जबकि मिजोरम में कांग्रेस सत्ता पर काबिज है. राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मुख्य रूप से कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही मुकाबला रहता है.

वहीं, तेलंगाना में के चंद्रशेखर राव की तेलंगाना राष्ट्र समिति की सरकार थी, लेकिन उन्होंने हाल ही में राज्यपाल से मिलकर विधानसभा भंग करने का फैसला लिया था.

कांग्रेस ने लगाया चुनाव आयोग पर आरोप

चुनाव आयोग ने शनिवार सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाने का निमंत्रण भेजा, जिसमें दोपहर 12.30 बजे का वक्त दिया गया था लेकिन थोड़ी देर बाद ही समय को बदलकर दोपहर 3 बजे कर दिया गया. ऐसे में कांग्रेस ने आरोप लगाए हैं कि क्योंकि राजस्थान में पीएम नरेंद्र मोदी दोपहर 1 बजे अपनी रैली करने वाले हैं तो ऐसे में चुनाव आयोग ने घोषणा करने का समय बदल दिया है.

मोदी की रैली के दबाव में नहीं बदला प्रेस कॉन्फ्रेंस का समय: चुनाव आयोग

अजमेर में चल रही ही पीएम मोदी की रैली की वजह से चुनावों की घोषणा की प्रेस कॉन्फ्रेंस को देरी से करने का आरोप झेल रहे चुनाव आयोग ने इस मसले पर सफाई दी. चुनाव आयोग के मुताबिक उन्होंने मोदी की रैली की वजह से प्रेस कॉन्फ्रेंस में देरी नहीं की है.

सुनिए चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

चारों राज्यों में आचार संहिता लागू

राजस्थान, मध्यप्रदेश, मिजोरम और छत्तीसगढ़ में आज से ही आचार संहिता लागू हो गई है. चुनाव आयोग ने बताया कि वोटिंग के दौरान हर एक बूथ पर सुरक्षाबलों की तैनाती होगी और साथ ही इन चुनावों में वीवीपैट मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा.

छत्तीसगढ़ में 12 और 20 नवंबर को वोटिंग

छत्तीसगढ़ में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे. पहले चरण का चुनाव 12 नवंबर को होगा, उस दिन प्रदेश के नक्सली इलाके में वोटिंग होगी. दूसरे चरण का चुनाव 20 नवंबर को होगा. पहले चरण में 12 सीटों पर वोट पड़ेंगे तो वहीं दूसरे चरण में 78 सीटों पर वोटिंग होगी.

पहले चरण के मतदान के लिए 16 अक्टूबर को चुनाव अधिसूचना जारी होगी. 23 अक्टूबर को नामांकन की आखिरी तारीख है जबकि स्क्रूटनी 24 अक्टूबर को की जाएगी जबकि 26 अक्टूबर तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे. छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान के लिए 26 अक्टूबर को चुनाव अधिसूचना जारी होगी. 2 नवंबर को नामांकन की आखिरी तारीख है. जबकि 5 नवंबर तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे.

मध्य प्रदेश में 28 नवंबर को चुनाव

मध्यप्रदेश में 28 नवंबर को वोटिंग होगी, जहां 230 सीटों पर वोट पड़ेंगे. उसी दिन मिजोरम में भी चुनाव होंगे. नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 9 नवंबर है, जबकि 14 नवंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे.

मिजोरम में 28 नवंबर को चुनाव

उत्तरपूर्वी राज्य मिजोरम में 28 नवंबर को वोटिंग होगी और 40 सीटों पर मतादाता अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे. उसी दिन मध्यप्रदेश में भी चुनाव होंगे. नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 9 नवंबर है, जबकि 14 नवंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे.

राजस्थान में 7 दिसंबर को होंगे चुनाव

राजस्थान में 7 दिसंबर को मतदाता वोटिंग मशीन दबाएंगे. राज्य में 200 सीटों पर एक ही दिन वोटिंग होगी. राजस्थान में 12 नवंबर को चुनाव अधिसूचना जारी होगी. जिसके बाद नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 19 नवंबर होगी. नाम वापसी की आखिरी तारीख 22 नवंबर होगी.

तेलंगाना में 7 दिसंबर को होंगे चुनाव

तेलंगाना में 7 दिसंबर को चुनाव होंगे. इस राज्य में 119 सीटें हैं, जहां वोटिंग होगी. इस राज्य में 12 नवंबर को चुनाव अधिसूचना जारी होगी. जिसके बाद नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 19 नवंबर होगी, नाम वापसी की आखिरी तारीख 22 नवंबर होगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 06 Oct 2018,11:01 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT