advertisement
हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. दोनों राज्यों में 21 अक्टूबर को वोटिंग होगी. इनके नतीजे 24 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.
इन चुनावों के लिए 27 सितंबर को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. वहीं प्रत्याशियों के नामांकन को दाखिल करने की आखिरी तारीख चार अक्टूबर है.
बता दें महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 9 नवंबर को खत्म हो रहा है. वहीं हरियाणा विधानसभा का टर्म 2 नवंबर को पूरा हो जाएगा.
इन तारीखों की घोषणा मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की.
महाराष्ट्र चुनाव की तारीखें घोषित होने के बाद सीएम देवेंद्र फडणवीस का बयान आया है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी शिवसेना के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी. दोनों पार्टियां साथ बैठकर फैसले लेती हैं.
फडणवीस ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा,‘इलेक्शन कमीशन ने लोकतंत्र के सबसे बड़े त्योहार के लिए तारीखों की घोषणा कर दी है. मैं सभी से अपील करता हूं कि वे मतदान करें. लोकतंत्र में लोग सरकार से सवाल करते हैं और उम्मीदें रखते हैं, लेकिन यह अधिकार नैतिक तौर पर उन्हें ही है, जो मतदान करने जाते हैं. ’
21 अक्टूबर को ही देश के कई राज्यों में 64 विधानसभा सीटों पर वोटिंग की जाएगी. इनमें अरुणाचल प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, असम, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, केरल, मध्यप्रदेश, मेघालय, ओडिशा, पुडुचेरी, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, तेलंगाना और उत्तरप्रदेश शामिल हैं. इनका रिजल्ट भी 24 अक्टूबर को घोषित किया जाएगा.
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि इन चुनावों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया जा रहा है. इसके लिए पैरामिलिट्री फोर्स की बड़ी तादाद में तैनाती की जाएगी.
शनिवार को दोपहर 12 बजे चुनाव आयोग एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाला है. इसमें महाराष्ट्र और हरियाणा चुनावों की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है.
महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटें हैं. यहां बीजेपी-शिवसेना गठबंधन से कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन का सीधा मुकाबला है. वहीं 90 सीटों वाली हरियाणा विधानसभा में बीजेपी-कांग्रेस में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)