Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सात चरणों में होगा लोकसभा चुनाव, ये रहा पूरा शेड्यूल...

सात चरणों में होगा लोकसभा चुनाव, ये रहा पूरा शेड्यूल...

23 मई को होगी काउंटिंग

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
चुनावी तारीखों का ऐलान हो चुका है
i
चुनावी तारीखों का ऐलान हो चुका है
null

advertisement

चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है. चुनाव की पहली अधिसूचना 18 मार्च को जारी होगी. पूरे चुनाव सात चरणों में होंगे. 11 अप्रैल से शुरु होने वाली वोटिंग 19 मई तक चलेगी. 23 मई को मतगणना की जाएगी.

पहले फेज का चुनाव 11 अप्रैल को होगा. वहीं दूसरे फेज का चुनाव 18 अप्रैल, तीसरे फेज का चुनाव 23 अप्रैल, चौथे फेज का चुनाव 29 अप्रैल, पांचवा फेज 6 मई, छठवां फेज 12 मई और सातवें फेज का चुनाव 19 मई को होगा.

    • 7 चरणों में होगा लोकसभा चुनाव 2019
    • 11 अप्रैल से 19 मई तक सात चरणों में होगी वोटिंग, 23 मई को रिजल्ट
    • चार राज्यों में लोकसभा चुनाव के साथ होंगे विधानसभा चुनाव
    • अरुणाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम में होंगे विधानसभा चुनाव
    • इसक साथ ही 34 विधानसभा में होंगे उपचुनाव

आज शाम चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस

चुनाव आयोग आज शाम 5 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा. इस दौरान वह आगामी लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है.

पहले चरण की वोटिंग के लिए मार्च के आखिर तक आएगा नोटिफिकेशन: सूत्र

न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि पहले चरण की वोटिंग के लिए मार्च के आखिर तक नोटिफिकेशन जारी हो सकता है और इसके लिए वोटिंग अप्रैल के पहले हफ्ते में हो सकती है.

इन राज्यों में एक साथ होंगे लोकसभा और विधानसभा के चुनाव?

इस बात की पूरी संभावना जताई जा रही है कि चुनाव आयोग पहले की तरह ही आंध्र प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव भी लोकसभा चुनाव के साथ करा सकता है.

जम्मू-कश्मीर के लिए यह संभावना

जम्मू-कश्मीर विधानसभा भंग हो चुकी है, इसलिए चुनाव आयोग मई में खत्म हो रही 6 महीने की समयसीमा के अंदर वहां भी चुनाव कराने के लिए बाध्य है. ऐसे में माना जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव भी लोकसभा चुनाव के साथ होंगे. मगर भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव के चलते राज्य के जटिल सुरक्षा हालात को ध्यान रखते हुए ही इस बारे में कोई फैसला किया जाएगा.

3 जून को खत्म हो रहा है मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल

मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 3 जून को खत्म हो रहा है. लोकसभा चुनाव कार्यक्रम का ऐलान होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी. इसके बाद सरकार नीतिगत फैसले नहीं ले सकेगी.

लोकसभा चुनाव कार्यक्रम के ऐलान से पहले मायावती का PM मोदी पर निशाना

आगामी लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले बीएसपी चीफ मायावती ने पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि लोकसभा चुनाव कार्यक्रम का ऐलान होते ही लोगों को पीएम मोदी के 'खोखले वादों' से तो मुक्ति मिल जाएगी, लेकिन जनता दूसरे हथकंडों से सावधान रहे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सभी पोलिंग स्टेशन पर उपयोग की जाएंगी VVPAT

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि VVPAT मशीनों का इस्तेमाल सभी पोलिंग बूथ पर किया जाएगा. चुनाव आयोग ने टोल फ्री नंबर 1950 भी जारी किया है. इस पर फोन कर वोटर अपने रजिस्ट्रेशन की जानकारी ले सकते हैं.

सुरक्षा व्यवस्था का कड़ा बंदोबस्त

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि राज्यों में बड़े पैमाने पर CAPF की तैनाती की जाएगी. हालांकि उन्होंने सुरक्षाबलों की संख्या के बारे में जानकारी नहीं दी. वहीं CCTV कैमरे भी बूथ स्टेशन पर लगाए जाएंगे. सभी चरणों की सघन मॉनिटरिंग के लिए स्पेशल सेंट्रल ऑब्जर्वर की नियुक्ति की जाएगी.

वहीं सिटीजन भी एक ऐप Cvision के जरिए किसी भी तरह के उल्लंघन की जानकारी सीधे चुनाव आयोग को दे सकते हैं.

CEC ने मीडिया से भी सहयोग की अपील की.

चार राज्यों में विधानसभा चुनावों का ऐलान

सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा, आंध्रप्रदेश में विधानसभा चुनाव लोकसभा चुनावों के साथ ही होंगे.

सोशल मीडिया पर भी रखी जाएगी नजर

कैंडिडेट्स को सोशल मीडिया एकाउंट की भी जानकारी इलेक्शन कमीशन को देनी होगी. इन पर दिए जा रहे विज्ञापन की जानकारी भी कमीशन को देनी होगी. इनके उल्लंघन की स्थिति मे इलेक्शन कमीशन कार्रवाई करेगा. सोशल मीडिया पर चलने वाले पॉलिटिकल कंटेट को भी पहले सर्टिफाई करवाना होगा.

वहीं हेट स्पीच और दूसरी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़ी दूसरी समस्याओं के लिए भी अधिकारियों की नियुक्ति की जा रही है.

पहले फेज में 91 लोकसभा सीटों पर, दूसरे में 97 सीटों पर, फेज 3 में 115 सीटों पर और 4 में 71 सीटों पर चुनाव होंगे. वहीं 5वें फेज में 51 सीटों पर, छठवें और सातवें में 59-59 सीटों पर चुनाव होंगे.

आंध्र प्रदेश, अरुणाचल, गोवा, गुजरात, हरियाणा, मिजोरम, पंजाब, सिक्किम, तेलंगाना, तमिलनाडु, उत्तराखंड, अंडमान, दादरा नगर हवेली, दमन दीव, लक्ष्यद्वीप, दिल्ली, पांडिचेरी और चंडीगढ़ समेत 22 राज्यों में एक चरण में चुनाव होंगे.

कर्नाटक, मणिपुर, राजस्थान, त्रिपुरा में दो चरणों में, असम और छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में, मध्यप्रदेश, झारखंड, महाराष्ट्र और उड़ीसा में चार चरणों में, कश्मीर में पांच चरणों में, उत्तरप्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल में सात चरणों में चुनाव होंगे.

लोकसभा चुनाव तारीखों के बाद कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम पर निशाना साधा

पीएम का ट्वीट- 'लोकतंत्र का पर्व चुनाव आ गया है'

इलेक्शन कमीशन के लोकसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा, 'लोकतंत्र का पर्व चुनाव आ गया है.'पीएम ने लिखा, 'अपने पार्टिसिपेशन से 2019 के चुनावों को सफल बनाएं. मैं उम्मीद करता हूं कि इस चुनाव में ऐतिहासिक मतदान पड़े.'

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 10 Mar 2019,11:08 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT