advertisement
चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है. चुनाव की पहली अधिसूचना 18 मार्च को जारी होगी. पूरे चुनाव सात चरणों में होंगे. 11 अप्रैल से शुरु होने वाली वोटिंग 19 मई तक चलेगी. 23 मई को मतगणना की जाएगी.
चुनाव आयोग आज शाम 5 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा. इस दौरान वह आगामी लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि पहले चरण की वोटिंग के लिए मार्च के आखिर तक नोटिफिकेशन जारी हो सकता है और इसके लिए वोटिंग अप्रैल के पहले हफ्ते में हो सकती है.
इस बात की पूरी संभावना जताई जा रही है कि चुनाव आयोग पहले की तरह ही आंध्र प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव भी लोकसभा चुनाव के साथ करा सकता है.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा भंग हो चुकी है, इसलिए चुनाव आयोग मई में खत्म हो रही 6 महीने की समयसीमा के अंदर वहां भी चुनाव कराने के लिए बाध्य है. ऐसे में माना जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव भी लोकसभा चुनाव के साथ होंगे. मगर भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव के चलते राज्य के जटिल सुरक्षा हालात को ध्यान रखते हुए ही इस बारे में कोई फैसला किया जाएगा.
मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 3 जून को खत्म हो रहा है. लोकसभा चुनाव कार्यक्रम का ऐलान होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी. इसके बाद सरकार नीतिगत फैसले नहीं ले सकेगी.
आगामी लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले बीएसपी चीफ मायावती ने पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि लोकसभा चुनाव कार्यक्रम का ऐलान होते ही लोगों को पीएम मोदी के 'खोखले वादों' से तो मुक्ति मिल जाएगी, लेकिन जनता दूसरे हथकंडों से सावधान रहे.
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि VVPAT मशीनों का इस्तेमाल सभी पोलिंग बूथ पर किया जाएगा. चुनाव आयोग ने टोल फ्री नंबर 1950 भी जारी किया है. इस पर फोन कर वोटर अपने रजिस्ट्रेशन की जानकारी ले सकते हैं.
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि राज्यों में बड़े पैमाने पर CAPF की तैनाती की जाएगी. हालांकि उन्होंने सुरक्षाबलों की संख्या के बारे में जानकारी नहीं दी. वहीं CCTV कैमरे भी बूथ स्टेशन पर लगाए जाएंगे. सभी चरणों की सघन मॉनिटरिंग के लिए स्पेशल सेंट्रल ऑब्जर्वर की नियुक्ति की जाएगी.
CEC ने मीडिया से भी सहयोग की अपील की.
सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा, आंध्रप्रदेश में विधानसभा चुनाव लोकसभा चुनावों के साथ ही होंगे.
कैंडिडेट्स को सोशल मीडिया एकाउंट की भी जानकारी इलेक्शन कमीशन को देनी होगी. इन पर दिए जा रहे विज्ञापन की जानकारी भी कमीशन को देनी होगी. इनके उल्लंघन की स्थिति मे इलेक्शन कमीशन कार्रवाई करेगा. सोशल मीडिया पर चलने वाले पॉलिटिकल कंटेट को भी पहले सर्टिफाई करवाना होगा.
वहीं हेट स्पीच और दूसरी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़ी दूसरी समस्याओं के लिए भी अधिकारियों की नियुक्ति की जा रही है.
पहले फेज में 91 लोकसभा सीटों पर, दूसरे में 97 सीटों पर, फेज 3 में 115 सीटों पर और 4 में 71 सीटों पर चुनाव होंगे. वहीं 5वें फेज में 51 सीटों पर, छठवें और सातवें में 59-59 सीटों पर चुनाव होंगे.
कर्नाटक, मणिपुर, राजस्थान, त्रिपुरा में दो चरणों में, असम और छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में, मध्यप्रदेश, झारखंड, महाराष्ट्र और उड़ीसा में चार चरणों में, कश्मीर में पांच चरणों में, उत्तरप्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल में सात चरणों में चुनाव होंगे.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम पर निशाना साधा
इलेक्शन कमीशन के लोकसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा, 'लोकतंत्र का पर्व चुनाव आ गया है.'पीएम ने लिखा, 'अपने पार्टिसिपेशन से 2019 के चुनावों को सफल बनाएं. मैं उम्मीद करता हूं कि इस चुनाव में ऐतिहासिक मतदान पड़े.'
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)