advertisement
चुनाव आयोग ने दिल्ली के चांदनी चौक में एक बूथ पर री-पोलिंग का आदेश दिया है. लोकसभा चुनावों के लिए दिल्ली की सातों सीटों पर 12 मई को वोट डाले गए थे. आयोग ने आदेश दिया है कि चांदनी चौक क्षेत्र के एक बूथ पर 19 मई को दोबारा मतदान कराया जाएगा.
री-पोलिंग का ये आदेश 'टेस्ट वोट' डिलीट नहीं करने के कारण दिया गया है. इस पोलिंग स्टेशन पर 12 मई को वोटिंग से पहले लिए गए 'टेस्ट वोटों' को मौजूदा अधिकारी डिलीट करना भूल गया, जिसके बाद आयोग ने री-पोलिंग का फैसला लिया.
री-पोलिंग 19 मई को सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक की जाएगी. इस पोलिंग स्टेशन में करीब 300 घर आते हैं, जिन्हें दोबारा वोटर स्लिप बांटी जाएगी.
फरीदाबाद में वोटिंग के दौरान धांधली होने के कारण वहां भी री-पोलिंग का आदेश दिया गया है. चुनाव आयोग ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा था, ‘पर्यवेक्षक की ओर से की गई जांच में शिकायत सही पाई गई. इसलिए आयोग ने इस मतदान केंद्र पर 19 मई को नए सिरे से मतदान कराने के आदेश दिए हैं.’
फरीदाबाद के इस मतदान केंद्र के प्रिजाइडिंग ऑफिसर को अपनी ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)