advertisement
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव 2021 तक टल सकते हैं. चुनाव आयोग के आला सूत्रों ने न्यूज एजेंसी IANS को इसकी जानकारी दी है. सूत्रों के मुताबिक, डिलिमिटेशन की प्रक्रिया इस साल नवंबर से शुरू हो सकती है और इस प्रक्रिया को पूरे होने में 14 महीने लग सकते हैं.
सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्रालय से जरूरी सूचना मिलते ही डिलिमिटेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. प्रक्रिया के सब-कमेटी बनाने और कार्यक्रम तय करने में एक महीना लग जाएगा.
चुनाव आयोग डिलिमिटेशन प्रक्रिया को 9-10 चरणों में 14 महीनों में पूरा करेगा क्योंकि इसके लिए सभी जरूरी प्रक्रियाओं और नियमों को पूरा करना होगा. इसका मतलब यह है कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए 2021 तक इंतजार करना होगा. जब तक चुनाव आयोग डिलिमिटेशन प्रक्रिया को औपचारिक तौर पर पूरा करने का ऐलान नहीं कर देता तब तक चुनाव नहीं कराए जा सकेंगे.
इस वक्त घाटी में विधानसभा की 46 सीटें हैं. जबकि जम्मू-डिविजन में 37. डिलिमिटेशन प्रक्रिया में जम्मू और घाटी दोनों के भौगोलिक क्षेत्र पर को ध्यान में रख कर प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इस प्रक्रिया के बाद जम्मू-कश्मीर विधानसभा की सीटें 90 तक जा सकती हैं. घाटी की सीटें 46 रह सकती हैं जबकि जम्मू क्षेत्र की सीटें बढ़ कर 44 हो सकती हैं. आर्टिकल 35 ए और 370 खत्म होने के बाद पश्चिमी पाकिस्तान से आए तीन लाख लोग भी वोट दे सकेंगे.
इनपुट : IANS
ये भी पढ़ें : कश्मीरी महिला का दर्द सुन प्रियंका बोलीं-ऐसा कब तक चलेगा
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)