advertisement
चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम इस साल अमरनाथ यात्रा के बाद तय करने का फैसला किया है. आयोग ने मंगलवार को एक संक्षिप्त बयान जारी कर यह जानकारी दी.
बता दें कि जम्मू कश्मीर में हर साल जुलाई से मध्य अगस्त तक अमरनाथ यात्रा होती है. इस साल यात्रा का समय एक जुलाई से 15 अगस्त तक निर्धारित है. बयान के अनुसार,
आयोग ने कहा कि राज्य में सुरक्षा इंतजामों और अन्य हालातों पर आयोग द्वारा नियमित नजर रखते हुये इस बारे में सभी पक्षों से हरसंभव जानकारी ली जा रही है. आयोग ने कहा कि राज्य में अमरनाथ यात्रा के बाद चुनाव कार्यक्रम घोषित किया जायेगा.
जम्मू कश्मीर में पीडीपी-बीजेपी गठबंधन सरकार से जुलाई 2018 में बीजेपी के समर्थन वापसी की घोषणा के बाद राज्यपाल शासन लागू कर दिया गया था. नई सरकार के गठन की संभावनाएं समाप्त होने के बाद राज्यपाल की सिफारिश पर दिसंबर 2018 में जम्मू-कश्मीर विधानसभा को भंग कर राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाया गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)