Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019AAP का दावा, गौतम गंभीर ने प्रचार में किया ‘डुप्लीकेट’ का इस्तेमाल

AAP का दावा, गौतम गंभीर ने प्रचार में किया ‘डुप्लीकेट’ का इस्तेमाल

आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि गंभीर खुद AC में बैठे रहे, और उनका डुप्लीकेट उनके लिए प्रचार कर रहा था

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि गंभीर खुद AC में बैठे रहे, और उनका डुप्लीकेट उनके लिए प्रचार कर रहा था
i
आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि गंभीर खुद AC में बैठे रहे, और उनका डुप्लीकेट उनके लिए प्रचार कर रहा था
(फोटो: ट्विटर)

advertisement

लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. आम आदमी पार्टी का आरोप है कि पूर्वी दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार गौतम गंभीर ने चुनाव प्रचार के लिए अपने डुप्लीकेट का इस्तेमाल किया.

आम आदमी पार्टी के कई नेताओं ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर कर दावा किया है कि बीजेपी के प्रचार में गौतम गंभीर का डुप्लीकेट है. AAP ने ये भी दावा किया कि फोटो में दिखने वाला शख्स असल में कांग्रेस का है.

इस फोटो को AAP के कई सदस्यों ने सोशल मीडिया पर शेयर किया. सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी इन तस्वीरों को रीट्वीट किया.

वहीं डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने लिखा, ‘ये कांग्रेस और बीजेपी की महामिलावट है. गौतम गम्भीर ए.सी. गाड़ी में नीचे बैठे हैं. उन्हें धूप में समस्या है. उनकी जगह उनका हमशक्ल कैप लगाकर खड़ा है. कार्यकर्ता 'डुप्लीकेट' को गौतम गम्भीर समझकर माला पहना रहे हैं. और जो डुप्लीकेट है वो असल में कांग्रेसी नेता है. ’

AAP के नेशनल मीडिया कॉर्डिनेटर विकास योगी ने लिखा, 'नकली गौतम गंभी ऊपर, असली गौतम गंभीर AC में बैठे हैं. अब जो धूप में खड़ा न हो पाए वो क्या दिल्ली की सेवा करेगा.'

AAP के सोशल मीडिया टीम के सदस्य ने ट्वीट में लिखा, 'चौकीदार गौतम गंभीर ने गर्मी में खड़े होने और उनके लिए कैंपेन करने के लिए एक 'डुप्लीकेट' को हायर किया.'

आतिशी के साथ कैंपेन पर काम करने वाले AAP नेता अक्षय मराठे ने लिखा, 'क्या खिचड़ी पका रहे हैं ये लोग? वैसे खिचड़ी एसी में तो पकेगी नहीं गौतम गंभीर, जनता के बीच कड़ी धूप में ही पकेगी.'

गौतम गंभीर के डुप्लीकेट की वायरल हुई इस फोटो को सबसे पहले ‘TV9 भारतवर्ष’ के रिपोर्टर कुमार कुंदन ने ट्वीट की थी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सोशल मीडिया यूजर्स ने की गंभीर की आलोचना

ट्विटर यूजर्स ने कहा कि अगर गंभीर धूप और गर्मी को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं, तो ये देश की जनता का 'अपमान' है.

फोटो में टोपी लगाए खड़े शख्स की पहचान गौरव अरोड़ा के रूप में हुई है.

BJP ने दावे को नकारा

दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने क्विंट को बताया कि वायरल हो रही फोटो में कुछ लोग बस हाथ हिलाते दिख रहे हैं, और प्रचार के दौरान उम्मीदवार ब्रेक तो लेता ही है.

फोटो में जनता को हाथ हिलाते डुप्लीकेट बताया जा रहा शख्स लंबा है. उस टेंपो में 8-10 लोग हैं. जब नेता खड़े होकर जनता को हाथ हिलाता है, तो सभी ऐसा करते हैं. लेकिन इस मामले में नेता गाड़ी के अंदर बैठा है. ऐसा नहीं है कि वो वहां मौजूद ही नहीं था. उस शख्स ने गौतम गंभीर का मास्क नहीं लगाया है.
प्रवीण कुमार कपूर, प्रवक्ता

प्रवीण कुमार ने ये भी आरोप लगाया कि AAP चुनाव में बने रहने के लिए ऐसा कर रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 10 May 2019,08:08 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT