advertisement
लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. आम आदमी पार्टी का आरोप है कि पूर्वी दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार गौतम गंभीर ने चुनाव प्रचार के लिए अपने डुप्लीकेट का इस्तेमाल किया.
आम आदमी पार्टी के कई नेताओं ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर कर दावा किया है कि बीजेपी के प्रचार में गौतम गंभीर का डुप्लीकेट है. AAP ने ये भी दावा किया कि फोटो में दिखने वाला शख्स असल में कांग्रेस का है.
वहीं डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने लिखा, ‘ये कांग्रेस और बीजेपी की महामिलावट है. गौतम गम्भीर ए.सी. गाड़ी में नीचे बैठे हैं. उन्हें धूप में समस्या है. उनकी जगह उनका हमशक्ल कैप लगाकर खड़ा है. कार्यकर्ता 'डुप्लीकेट' को गौतम गम्भीर समझकर माला पहना रहे हैं. और जो डुप्लीकेट है वो असल में कांग्रेसी नेता है. ’
AAP के नेशनल मीडिया कॉर्डिनेटर विकास योगी ने लिखा, 'नकली गौतम गंभी ऊपर, असली गौतम गंभीर AC में बैठे हैं. अब जो धूप में खड़ा न हो पाए वो क्या दिल्ली की सेवा करेगा.'
AAP के सोशल मीडिया टीम के सदस्य ने ट्वीट में लिखा, 'चौकीदार गौतम गंभीर ने गर्मी में खड़े होने और उनके लिए कैंपेन करने के लिए एक 'डुप्लीकेट' को हायर किया.'
आतिशी के साथ कैंपेन पर काम करने वाले AAP नेता अक्षय मराठे ने लिखा, 'क्या खिचड़ी पका रहे हैं ये लोग? वैसे खिचड़ी एसी में तो पकेगी नहीं गौतम गंभीर, जनता के बीच कड़ी धूप में ही पकेगी.'
गौतम गंभीर के डुप्लीकेट की वायरल हुई इस फोटो को सबसे पहले ‘TV9 भारतवर्ष’ के रिपोर्टर कुमार कुंदन ने ट्वीट की थी.
ट्विटर यूजर्स ने कहा कि अगर गंभीर धूप और गर्मी को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं, तो ये देश की जनता का 'अपमान' है.
फोटो में टोपी लगाए खड़े शख्स की पहचान गौरव अरोड़ा के रूप में हुई है.
दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने क्विंट को बताया कि वायरल हो रही फोटो में कुछ लोग बस हाथ हिलाते दिख रहे हैं, और प्रचार के दौरान उम्मीदवार ब्रेक तो लेता ही है.
प्रवीण कुमार ने ये भी आरोप लगाया कि AAP चुनाव में बने रहने के लिए ऐसा कर रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)