Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019एल्गार परिषद केस: 15 आरोपियों पर 'देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने' के आरोप का प्रस्ताव

एल्गार परिषद केस: 15 आरोपियों पर 'देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने' के आरोप का प्रस्ताव

NIA ने 15 गिरफ्तार लोगों पर 16 अपराधों का आरोप लगाने का प्रस्ताव रखा

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>NIA ने 15 गिरफ्तार लोगों पर 16 अपराधों का आरोप लगाने का प्रस्ताव रखा</p></div>
i

NIA ने 15 गिरफ्तार लोगों पर 16 अपराधों का आरोप लगाने का प्रस्ताव रखा

(फाइल फोटो)

advertisement

एल्गार परिषद केस (Elgar Parishad Case) में नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने 15 गिरफ्तार लोगों पर 16 अपराधों का आरोप लगाने का प्रस्ताव रखा है. इसमें देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने जैसा आरोप भी शामिल है, जिसमें अधिकतम मौत की सजा हो सकता है. NIA ने ये ड्राफ्ट आरोप इस महीने की शुरुआत में एक स्पेशल कोर्ट में दाखिल किए.

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, NIA ने कहा कि आरोपियों ने जटिल हथियार जुटाकर 'एक पब्लिक पदाधिकारी की मौत' की साजिश रची थी.

एल्गर परिषद केस की शुरुआती जांच करने वाली पुणे पुलिस ने अपने ड्राफ्ट आरोपों में कहा था कि हथियार 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या' की साजिश से संबंधित हैं.

हालांकि, NIA ने अपने ड्राफ्ट आरोपों में प्रधानमंत्री का जिक्र नहीं किया है लेकिन इंडियन एक्सप्रेस का कहना है कि एक अधिकारी ने बताया ड्राफ्ट किसी खास आरोप पर नहीं है और इन पर सबूत सुनवाई में पेश किए जाएंगे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

NIA का ड्राफ्ट क्या कहता है??

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, NIA का आरोप है कि 15 आरोपी प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) समूह के सक्रिय सदस्य हैं. एजेंसी का कहना है कि 31 दिसंबर 2017 को एल्गर परिषद कार्यक्रम 'दलित और दूसरे समुदायों की सांप्रदायिक भावनाओं का गलत फायदा उठाने और उन्हें जाति के नाम पर भड़का कर पुणे जिले, भीमा कोरेगांव और महाराष्ट्र में हिंसा, अस्थिरता और अराजकता फैलाने' के इरादे से आयोजित किया गया था.

NIA ने ड्राफ्ट आरोपों में कहा कि आरोपियों ने 'M-4 हथियार' की 'सालाना सप्लाई' के लिए 8 करोड़ रुपये मांगने या इकट्ठा करने की साजिश रची और 'आतंकी गतिविधि' के लिए कई यूनिवर्सिटी से छात्रों को रिक्रूट किया.

क्या हैं आरोप?

हालांकि, 15 आरोपियों पर 16 आरोप एक जैसे हैं. लेकिन कई लोगों पर विभिन्न अलग आरोप भी लगाए गए हैं. जैसे कि आनंद तेलतुंबडे पर सबूत मिटाने से संबंधी एक आरोप लगा है.

देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने के अलावा राजद्रोह, समुदायों के बीच दुश्मनी बढ़ाना, आपराधिक साजिश और UAPA के कई सेक्शन के तहत आरोप लगाए गए हैं.

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, चार्जशीट के आधार पर अब स्पेशल कोर्ट तय करेगा कि आरोपियों पर कौनसे आरोप लग सकते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT