Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019स्वतंत्र पत्रकारिता को सशक्त बनाएं, क्विंट को सपोर्ट करें

स्वतंत्र पत्रकारिता को सशक्त बनाएं, क्विंट को सपोर्ट करें

क्विंट अपनी खास पहल के लिए सपोर्ट प्रोग्राम लॉन्च कर रहा है.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
स्वतंत्र पत्रकारिता को सशक्त बनाएं, क्विंट को सपोर्ट करें
i
स्वतंत्र पत्रकारिता को सशक्त बनाएं, क्विंट को सपोर्ट करें
फोटो: क्विंट हिंदी

advertisement

अगर आप क्विंट को फॉलो करते हैं, तो आप जानते होंगे कि एक दिन में हम कितने अलग-अलग तरीके की कंटेंट से भरपूर खबरें पब्लिश करते हैं. हम फेक न्यूज का पता लगाते हैं, सिटीजन जर्नलिस्ट्स की रिपोर्ट अपनी वेबसाइट पर डालते हैं, छोटी डॉक्यूमेंट्रीज पब्लिश करते हैं. इसके साथ ही और भी बहुत कुछ करते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ये सब हम, रेगुलर स्टैंड-अप, वायर कॉपी, न्यूज पैकेज, स्वास्थ्य, पर्यावरण और मनोरंजन से जुड़ी खबरों के अलावा करते हैं. हमारी वेबसाइट के इन कंटेंट के पीछे बहुत मेहनत लगी होती है - स्टूडियो शूट, फील्ड रिपोर्टिंग और लगातार चलने वाली एडिटिंग.

रिव्यू और दोबारा एडिटिंग के कई राउंड के बाद एक स्टोरी हमारी वेबसाइट पर आती है. इन सब प्रक्रियाओं में काफी पैसा खर्च होता है. इसलिए हमें आपकी मदद की जरूरत है.

क्विंट अपनी खास पहल के लिए सपोर्ट प्रोग्राम लॉन्च कर रहा है.

वेबकूफ: तथ्यों की जांच में काफी समय लगा कर सच तक पहुंचा जाता है. हम अपने पाठकों के साथ मिल कर फेक न्यूज पहचानते हैं और झूठी खबर के खिलाफ अपनी लड़ाई मजबूत करते हैं.

My रिपोर्ट: देश भर में एक सिटीजन पत्रकारिता का नेटवर्क. जो लोकल स्टोरीज समाज में बदलाव ला सकती हैं उन्हें हम मेनस्ट्रीम चर्चा में लेकर आते हैं.

स्पेशल प्रोजेक्ट्स: ये गहन पत्रकारिता वाले प्रोजेक्ट लंबे समय तक चलते हैं. इनमें संसाधन का इस्तेमाल होता है. बड़ा क्रू, रहने और आने-जाने का खर्च भी होता है. इनमें कई बार पत्रकार अपनी जान जोखिम में डाल कर अनकही कहानियां सामने लाते हैं.

आपका सपोर्ट हमारी एडिटोरियल स्वतंत्रता सुनिश्चित करता है. ये हमें सत्ता से सच कहने का साहस देता है. आपके पास मौका है कहानियों में योगदान देने का और अपने विचार साझा करने का. पाठक हमारे स्पेशल प्रोजेक्ट के लिए कहानी सुझा सकते हैं, आप संदेह वाली खबरों को हमसे चेक करा सकते हैं और My रिपोर्ट के लिए कहानी भी भेज सकते है.

आपका योगदान हमारी स्वतंत्र पत्रकारिता को बढ़ावा देगा. क्विंट की पहल को सपोर्ट करें. इसमें सिर्फ एक मिनट लगेगा. शुक्रिया!

वीडियो एडिटर: कुणाल मेहरा
प्रोड्यूसर: वत्सला सिंह
कैमरा: अभिषेक रंजन और नितिन चोपड़ा

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 30 Apr 2019,07:12 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT