Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बिहारःबुखार से बच्चों की मौत वाले अस्पताल का हाल बताती 10 तस्वीरें

बिहारःबुखार से बच्चों की मौत वाले अस्पताल का हाल बताती 10 तस्वीरें

बिहार के मुजफ्फरपुर में अब तक बुखार से 118 बच्चों की मौत हो चुकी है

शादाब मोइज़ी
भारत
Published:
एक ही बिस्तर पर तीन-तीन मरीजों को किया जा रहा है एडजस्ट
i
एक ही बिस्तर पर तीन-तीन मरीजों को किया जा रहा है एडजस्ट
(फोटोः शादाब मोइज़ी/क्विंट हिंदी)

advertisement

बिहार के मुजफ्फरपुर में बच्चे बुखार से मर रहे हैं या सिस्टम की नाकामी से? ये सवाल अब बार-बार उठने लगा है. ये सवाल इसलिए क्योंकि जिस अस्पताल में सैकड़ों बच्चों का इलाज हो रहा है, जहां सरकार हर सुविधा का वादा कर रही है वहां गंदगी हर वादों और दावों को मुंह चिढ़ाती नजर आ रही है. 40 से 42 डिग्री सेल्सियस की गर्मी में बच्चे बिना AC गर्म हवा फेकते पंखों के नीचे पड़े हैं.

बता दें, पिछले 20 दिनों में मुजफ्फरपुर के श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में 100 बच्चों की चमकी बुखार से मौत हो चुकी है. साथ ही सैकड़ों बच्चे इलाज के लिए भर्ती हैं.

एक बेड पर तीन-तीन बच्चे

अस्पताल में बेड की भी कमी है. एक ही बेड पर तीन-तीन बच्चों का इलाज किया जा रहा है(फोटोः शादाब मोइज़ी/क्विंट हिंदी)

अस्पताल का वार्ड नंबर दो जहां आईसीयू से ठीक होने के बाद बच्चों को रखा जाता है. कहने को उसे ऑब्जरवेशन रूम भी कह सकते हैं. लेकिन यहां अलग ही नजारा है. जमीन से लेकर बेड पर बच्चे ही बच्चे. कई बेड पर एक साथ दो या तीन बच्चों को रखा गया है. ऊपर से गर्मी और उनका बुखार से तपता बदन.

इन बच्चों को क्यों ना हो इंफेक्शन?

अस्पताल में मरीजों के बेड के पास फैली है गंदगी(फोटोः शादाब मोइज़ी/क्विंट हिंदी)
(फोटोः शादाब मोइज़ी/क्विंट हिंदी)

बच्चों के वार्ड के पीछे कई महीनों से जमा पानी, कूड़ा, पान और गुटखे की गंदगी. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि अस्पताल में साफ-सफाई को लेकर क्या इंतजाम हैं.

अगर वार्ड्स के अंदर की बात करें तो सफाई के नाम पर वार्ड में पूरे दिन में दो बार झाड़ू और पोछा लगता है. लेकिन हर वक्त आते-जाते लोगों के साथ आती गंदगी के लिए क्या इतना काफी है?

बुखार से पीड़ित ज्यादातर बच्चों की उम्र 10 साल से कम

चमकी बुखार का शिकार होने वाले ज्यादातर बच्चे दस साल से कम उम्र के(फोटोः शादाब मोइज़ी/क्विंट हिंदी)
(फोटोः शादाब मोइज़ी/क्विंट हिंदी)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बच्चों के बुखार से तपते बदन देख मायूस मांओं को बस ठीक होने की आस

(फोटोः शादाब मोइज़ी/क्विंट हिंदी)

ज्यादातर बच्चे औसत से भी कम वजन के

बुखार से पीड़ित ज्यादातर बच्चों का वजन औसत से भी कम है(फोटोः शादाब मोइज़ी/क्विंट हिंदी)

अस्पताल में डॉक्टर और नर्सों की भी कमी

अस्पताल में डॉक्टरों और नर्सों की भी कमी है(फोटोः शादाब मोइज़ी/क्विंट हिंदी)

इंसेफेलाइटिस से मुजफ्फरपुर में सबसे ज्यादा बच्चों की मौत

मुजफ्फरपुर के श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में बुखार से सबसे ज्यादा बच्चों की मौत हुई है(फोटोः शादाब मोइज़ी/क्विंट हिंदी)

अस्पताल परिसर में साफ-सफाई का ये है हाल

अस्पताल परिसर में साफ-सफाई का हाल(फोटोः शादाब मोइज़ी/क्विंट हिंदी)

बिहार में ‘एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) से पीड़ित तीन और बच्चों की बुधवार शाम से अब तक मौत हो चुकी है, जिसके बाद मरने वाले बच्चों की संख्या बढ़ कर 118 हो गई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT