Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019डीके शिवकुमार को ED ने किया गिरफ्तार, समर्थकों ने फाड़े कपड़े

डीके शिवकुमार को ED ने किया गिरफ्तार, समर्थकों ने फाड़े कपड़े

शिवकुमार ने इसे बदले की कार्रवाई बताया है 

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
डीके शिवकुमार
i
डीके शिवकुमार
( फोटो:Twitter )

advertisement

कर्नाटक कांग्रेस के सीनियर नेता डीके शिवकुमार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार कर लिया है. ED ने शिवकुमार को मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है. बीते 4 दिनों से शिवकुमार से पूछताछ चल रही थी. बुधवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा.

29 अगस्त को कर्नाटक हाईकोर्ट ने ईडी के समन को चुनौती देने वाली शिवकुमार के पेटीशन को ठुकरा दिया था. इसके बाद ईडी ने 30 अगस्त को पूछताछ के लिए पेश होने के लिए कहा था. शिवकुमार ने कहा था कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है और वो जांच में सहयोग करेंगे.

मैंने कुछ गलत नहीं किया है. ये मेरे खिलाफ साजिश है. मैंने कोई गलती नहीं की, न कोई मर्डर किया है और न ही भ्रष्टाचार. जो पैसा पकड़ा गया है वो मेरा है मैंने कमाया हैं
डीके शिवकुमार, नेता, कर्नाटक कांग्रेस

बता दें, ईडी पिछले साल सितंबर में शिवकुमार और नयी दिल्ली स्थित कर्नाटक भवन के एक कर्मचारी हनुमंथैया के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का एक मामला दर्ज किया था. ये मामला आयकर विभाग द्वारा शिवकुमार के खिलाफ पिछले साल दाखिल एक चार्जशीट के आधार पर दर्ज किया गया है. बेंगलुरु की विशेष अदालत में दाखिल इस चार्जशीट में शिवकुमार पर टैक्स चोरी और हवाला के जरिए करोड़ों रुपये के लेनदेन करने का आरोप लगाया गया है.

शिवकुमार की गिरफ्तारी से खुश नहीं येदियुरप्पा

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने मंगलवार को कहा कि वे अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी डीके शिवकुमार की गिरफ्तारी से "खुश नहीं हैं".  एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक मीडिया से बात करते हुए येदियुरप्पा ने कहा, "मैं आपको एक बात बताऊं, डीके शिवकुमार की गिरफ्तारी से मुझे कोई खुशी नहीं हुई. मैं भगवान से प्रार्थना करूंगा कि जल्द ही उन्हें छोड़ दिया जाए."
येदियुरप्पा ने ये भी कहा कि अगर शिवकुमार गिरफ्तारी से छूट जाते हैं, तो इस खबर को पाने वाले वे "सबसे खुश" व्यक्ति होंगे.

शिवकुमार के समर्थक कर रहे हैं प्रदर्शन

ईडी के द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद डीके शिवकुमार को मेडिकल जांच के लिए राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल ले जाया गया है. हॉस्पिटल के बाहर शिवकुमार के समर्थक कपड़े फाड़ रहे हैं और रो रहे हैं.

कौन हैं डीके शिवकुमार?

  • डीके शिवकुमार कर्नाटक की कनकपुरा सीट से विधायक हैं.
  • इससे पहले वह कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार में ऊर्जा मंत्री रह चुके हैं.
  • डीके शिवकुमार के भाई डीके सुरेश बेंगलुरु रूरल सीट से कांग्रेस के सांसद हैं.
  • शिवकुमार देश के सबसे अमीर नेताओं में शामिल हैं. साल 2013 में चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में उन्होंने अपनी 250 करोड़ की संपत्ति बताई थी, जो अब बढ़कर 600 करोड़ हो गई है.
  • डीके शिवकुमार कर्नाटक कांग्रेस में वोकालिग्गा समुदाय से आने वाले बड़े नेता हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 03 Sep 2019,09:01 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT