Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट बंद, यात्रा से पहले जान लें अपडेट

लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट बंद, यात्रा से पहले जान लें अपडेट

DMRC: इसके अलावा दिल्ली मेट्रो के अन्य सभी स्टेशन खुले हैं और सभी लाइनों पर सामान्य सेवाएं चल रही हैं. 

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
DMRC: लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट बंद, यात्रा से पहले जान लें अपडेट
i
DMRC: लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट बंद, यात्रा से पहले जान लें अपडेट
(फोटो- i stock)

advertisement

Delhi Metro Update: राजधानी में मंगलवार को किसानों की ट्रैक्‍टर रैली के दौरान हुई हिंसक घटनाओं के बाद से दिल्‍ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (Delhi Metro Rail Corporation) डीएमआरसी ने आज बुधवार के लिए (DMRC) अपडेट जारी किया है.

दिल्ली मेंट्रो ने बताया कि आज लाल किले मेट्रो स्‍टेशन (Lal Quila metro station) के Entry/exit गेट बंद हैं. जामा मस्टिजद मेट्रो स्‍टेशन (Jama Masjid metro station) का एंट्री गेट भी बंद हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने ताजा अपडेट में ट्वीट करके बताया है साकेत स्टेशन पर औसत प्रतीक्षा समय 35 मिनट है. भीड़ में किसी भी उतरने- चढ़ने के मामले में प्रतीक्षा समय के अनुसार सूचित किया जाएगा.

इसके अलावा दिल्ली मेट्रो के अन्य सभी स्टेशन खुले हैं और सभी लाइनों पर सामान्य सेवाएं चल रही हैं. बता दें राजधानी दिल्ली में कल मंगलवार कई स्थानों पर पुलिस और प्रदर्शनकारी किसानों के बीच झड़पों के बाद कई मेट्रो स्टेशनों पर प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिए गए थे.

दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई

किसानों के प्रदर्शन (Farmers Protest) के बाद दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और सिंघु बॉर्डर व लाल किले के पास भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है. दिल्ली में आईटीओ, क्नॉट प्लेस, दीनदयाल उपाध्याय मार्ग, मिंटो रोड, राजघाट रोड, लाल किला रोड और प्रगति मैदान में सड़कों को बंद रखा गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT