Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जहरीली होती नदियां, बढ़ता पानी, 5 राज्यों के लिए खतरे की घंटी:पर्यावरण रिपोर्ट

जहरीली होती नदियां, बढ़ता पानी, 5 राज्यों के लिए खतरे की घंटी:पर्यावरण रिपोर्ट

भारत की नदियों में जल प्रसार में बढ़ोतरी से पांच राज्य और दो केंद्र शासित प्रदेश खतरे में हैं.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>यमुना नदी के पानी को न सिर्फ प्रदूषित बल्कि जहरीला कर दिया.</p></div>
i

यमुना नदी के पानी को न सिर्फ प्रदूषित बल्कि जहरीला कर दिया.

(फोटो: आकिब रजा खान/द क्विंट)

advertisement

जहां एक तरफ देश और दुनिया विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) मना रहे थे वहीं पर्यावरण को लेकर एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है. इस रिपोर्ट में भारत के लिए खतरे की घंटी बज रही है. भारत की नदियों में जल प्रसार में बढ़ोतरी से पांच राज्य और दो केंद्र शासित प्रदेश खतरे में हैं.

सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट (CSE) की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत, चीन और नेपाल में 25 हिमनद झीलों और जलाशयों के जल प्रसार क्षेत्रों में 2009 के बाद से 40 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. जिसकी वजह से भारत के पांच भारतीय राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के लिए गंभीर खतरा पैदा हो गया है.

'स्टेट ऑफ इंडियाज एनवायरनमेंट 2022: इन फिगर्स' नाम की रिपोर्ट में कहा गया है कि जल प्रसार बढ़ने से असम, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, बिहार, हिमाचल प्रदेश तथा जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं.

हालांकि, यह सिर्फ जल प्रसार में बढ़ोतरी का मामला नहीं है. रिपोर्ट में कहा गया है कि साल 1990 और 2018 के बीच भारत के एक तिहाई से अधिक तटरेखा में कुछ हद तक कटाव देखा गया है. पश्चिम बंगाल सबसे बुरी तरह प्रभावित है, जिसकी 60 प्रतिशत से अधिक तटरेखा भूमि के कटाव होने से प्रभावित है.

रिपोर्ट में बताई गई ये वजह

रिपोर्ट में कहा गया है कि चक्रवात की घटनाओं में और समुद्र के जलस्तर में बढ़ोतरी के अलावा मानवजनित गतिविधियां, जैसे कि- बंदरगाहों का निर्माण, समुद्र तट पर खनन और बांधों का निर्माण तटीय कटाव के कुछ कारण हैं.

रिपोर्ट में सरकारी आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया गया है कि भारत में हर चार नदी-निगरानी केंद्रों में से तीन में भारी जहरीले धातुओं - सीसा, लोहा, निकेल, कैडमियम, आर्सेनिक, क्रोमियम और तांबे के खतरनाक स्तर दर्ज किए गए हैं.

CSE की रिपोर्ट के मुताबिक, 117 नदियों और सहायक नदियों में फैले एक-चौथाई निगरानी स्टेशन में, दो या उससे अधिक जहरीले धातुओं के उच्च स्तर की खबर मिली है.

गंगा नदी के 33 निगरानी केंद्रों में से 10 में प्रदूषण का स्तर अधिक है.

वन क्षेत्र भी खतरे में

रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत के वन क्षेत्र का 45 से 64 फीसदी 2030 तक जलवायु हॉटस्पॉट बनने की संभावना है. साल 2050 तक, देश का लगभग पूरा वन क्षेत्र जलवायु हॉटस्पॉट बनने की संभावना है.

117 नदियों और सहायक नदियों में फैले एक-चौथाई निगरानी स्टेशनों में, दो या अधिक जहरीली धातुओं के उच्च स्तर की सूचना मिली है। गंगा नदी के 33 निगरानी स्टेशनों में से 10 में प्रदूषण का स्तर अधिक है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जलवायु हॉटस्पॉट एक ऐसे क्षेत्र को कहा जाता है जो जलवायु परिवर्तन के गंभीर प्रभावों का सामना कर सकता है.

रिपोर्ट से पता चला है कि भारत ने 2019-20 में पैदा हुए 35 लाख टन प्लास्टिक कचरे में से 12 प्रतिशत का रिसाइकिल किया और 20 फीसदी को जला दिया. इसमें कहा गया है कि बाकी 68 फीसदी प्लास्टिक कचरे के बारे में कोई जानकारी नहीं है, जो संभवतः डंपसाइट्स और लैंडफिल साइट में खप गया होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 06 Jun 2022,02:10 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT