advertisement
उत्तर प्रदेश के एटा के जसरथपुर थाना प्रभारी श्रवण कुमार पर पत्नी को लोहे की रॉड से पीटने का आरोप लगा है. पीड़ित पत्नी का आरोप है कि उनके पति श्रवण कुमार शादी के 5 से 6 दिनों के बाद से ही उनके साथ मारपीट करने लगे थे. इस बात की शिकायत महिला ने वरिष्ठ अधिकारियों से की, लेकिन पुलिस विभाग में अच्छे दबदबे की वजह से कोई एक्शन नहीं लिया गया.
पीड़िता का यह भी आरोप है की उनके पति का संबंध एक महिला पुलिस कर्मी के साथ बीते 11 साल से चल रहा है. पत्नी का कहना है कि यह बात परिवार को पता होने के बावजूद उनकी शादी श्रवण कुमार के साथ करवा दी गई. जिसको लेकर के वे आए दिन पत्नी के साथ मारपीट करते रहते हैं. महिला बनारस की रहने वाली है, उनकी शादी चार साल पहले हुई थी, उनका एक दो साल का बच्चा भी है.
पीड़िता का आरोप है कि थाना प्रभारी शाम को घर में पहुंचे तो पत्नी ने पानी पूछा तो उन्होंने कह दिया हमें खाना खाना है. पत्नी ने कह दिया सब्जी नहीं है, इससे नाराज होकर उन्होंने सोफे से गला पकड़ करके उठाया और लोहे की रॉड से मारने-पीटने लगे.
राज्य महिला आयोग की पूर्व सदस्य रोली तिवारी ने बताया हम एटा में जाकर के पूरे मामले का पता कर रहे हैं, एक बार महिला से बात करेंगे. उसके बाद में महिला को न्याय दिलवाना हमारी प्राथमिकता में है, और पीड़िता पत्नी को न्याय दिलवाया जायेगा.
एएसपी धनंजय सिंह कुशवाहा ने बताया थाना प्रभारी के उपर अपनी पत्नी के साथ मारापीट का आरोप लगा है, इस पूरे मामले की जांच सीओ अलीगंज को दी गई है. इससे पहले भी इन दोनों लोगों के बीच में विवाद हुआ था, जिसको मध्यस्था करके निपटा दिया गया था. अब उनकी पत्नी ने एक और शिकायती पत्र दिया है, अभी मुकद्दमा दर्ज नहीं किया गया है.
एटा के एएसपी क्राइम विनोद कुमार पांडेय ने बताया मुझे इस मामले से कोई लेना देना नहीं है।हम वही मामले देखते है जो मुझे दिए जाते है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)