advertisement
इटावा से बीजेपी सांसद रामशंकर कठेरिया के सुरक्षाकर्मियों की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है. कठेरिया के सुरक्षाकर्मियों ने आगरा के एक टोल प्लाजाकर्मियों के साथ बुरे तरीके से मारपीट की. विवाद में एक सुरक्षाकर्मी ने फायरिंग भी की. पूरी घटना सांसद कठेरिया के सामने हुई. घटना का वीडियो भी सामने आया है.
मामला आगरा इनर रिंग रोड रहन कला टोल प्लाजा का बताया जा रहा. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक कठेरिया के काफिले को वीआईपी एंट्री न दिए जाने के चलते विवाद हुआ है.
दरअसल कठेरिया के काफिले में उनकी गाड़ी के अलावा 5 छोटी गाड़ियां और एक बस शामिल थी. टोल कर्मियों ने इन गाड़ियों को वीआईपी की जगह आम लेन से निकलने को कहा. इसी बात पर कठेरिया के सुरक्षाकर्मियों का टोल कर्मियों से विवाद हो गया. बता दें रामशंकर कठेरिया नेशनल कमीशन फॉर एससी के अध्यक्ष भी हैं.
कुछ दिन पहले ही इंदौर से बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय ने एक निगम अधिकारी की बैट से पिटाई कर दी थी. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी और विजयवर्गीय की लोगों ने खूब आलोचना भी की थी.
हाल में प्रधानमंत्री ने घटना के बहाने नेताओं को गलत व्यवहार पर लगाम लगाने का इशारा किया था. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक प्रधानमंत्री ने कहा था कि इस तरह की घटनाओं से पार्टी की छवि खराब होती है. कोई किसी का भी बेटा हो, उसे पार्टी से निकाल देना चाहिए.
प्रधानमंत्री के बयान के बाद विजयवर्गीय का बचाव कर रहे नेता डिफेंसिव हो गए. बीजेपी की राज्य ईकाई पर भी विधायक पर कार्रवाई करने के लिए दवाब बढ़ा है.
पढ़ें ये भी: विजयवर्गीय पर बोले PM मोदी, ‘किसी का भी बेटा हो निकाल देना चाहिए’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)