advertisement
उत्तर प्रदेश के इटावा में सैफई मेडिकल कॉलेज से कथित रैगिंग का मामला सामने आया है. सैफई मेडिकल कॉलेज से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें जूनियर छात्र सिर मुंडवाये कॉलेज परिसर में घूमते नजर आ रहे हैं.
इस मामले पर कॉलेज के वाइस चांसलर ने कहा, "अगर कोई अनुशासनहीनता हुई है, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. छात्र कम से कम अपने वार्डन से कॉन्टेक्ट कर सकते हैं. मैं इस पर नजर रखूंगा."
वीडियो में सिर मुंडवाये सभी छात्र कैंपस में एक लाइन से चलते दिख रहे हैं. उन्होंने व्हाइट ड्रेस पहन रखी है और कंधे पर बैग टांगा हुआ है. इसी वीडियो में एक नजारा ऐसा भी है, जब सभी छात्र झुककर सलाम करते हैं. अब देखना ये होगा कि इस मामले पर कॉलेज प्रशासन या सरकार क्या कार्रवाई करती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)