advertisement
उत्तर प्रदेश की इटावा जेल से दो कैदी 7 जुलाई को तड़के फरार हो गए. लेकिन उनमें से एक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि हत्या के दोष में उम्रकैद की सजा काट रहा रामानंद जब ट्रेन पकड़ने की कोशिश कर रहा था, तब वो ट्रेन की चपेट में आ गया. दूसरे कैदी चंद्र प्रकाश का अभी कुछ पता नहीं चल पाया है. पुलिस उसकी तलाश में लगी हुई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 7 जुलाई को तड़के करीब दो बजे इटावा जेल से दो कैदी पेड़ की डाली और सरियों के जरिए जेल की दीवार फांदकर भाग गए थे. जेल के डिप्टी जेलर जब दौरे पर निकले, तो उन्हें कैदियों के भागने की जानकारी मिली. उन्होंने कैदियों की सर्च शुरू कर दी. इसी बीच, रेलवे पुलिस ने उन्हें एक शख्स के ट्रेन के नीचे आ जाने की जानकारी दी. जेल के पीछे ही रेल की पटरियां हैं.
कानपुर जेल के उपमहानिरीक्षक बीपी त्रिपाठी घटना की जांच के लिए इटावा पहुंच गए हैं. इस मामले में जेल प्रशासन की बड़ी लापरवाही मानी जा रही है. फिलहाल फरार कैदी की तलाश की जा रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)