Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019फैन Vs फैन: वर्ल्डकप में हार के बाद हम पाकिस्तान से जीत गए...

फैन Vs फैन: वर्ल्डकप में हार के बाद हम पाकिस्तान से जीत गए...

पाकिस्तान जब वर्ल्ड कप से बाहर हुआ, तो उनके देश में हाय तौंबा-तौंबा मच गया

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
पाकिस्तान जब वर्ल्ड कप से बाहर हुआ, तो उनके देश में हाय तौंबा-तौंबा मच गया
i
पाकिस्तान जब वर्ल्ड कप से बाहर हुआ, तो उनके देश में हाय तौंबा-तौंबा मच गया
(फोटो: ट्विटर)

advertisement

वर्ल्डकप सेमीफाइनल में छोटे लक्ष्य के बावजूद भारत उसे हासिल नहीं कर सका. टीम इंडिया की इस हार का दुख पूरे देश को है. लेकिन फिर भी फैंस अपनी टीम को पूरी तरह से सपोर्ट करते दिख रहे हैं. हार के बावजूद फैंस धोनी, जडेजा समेत दूसरे खिलाड़ियों की जमकर तारीफ कर रहे हैं. वहीं अपना पड़ोसी देश पाकिस्तान जब वर्ल्ड कप से बाहर हुआ, तो उनके देश में हाय तौबा मच गया.

वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के हार के बाद उनके फैंस ने टीम को जमकर कोसा. मैच से एक दिन पहले पिज्जा खाने पर चिढ़ाने से लेकर कप्तान सरफराज खान की जम्हाई पर लोगों ने जमकर भड़ास निकाली. यहां तक खिलाड़ियों को धमकियां भी दी गईं. कुछ खिलाड़ियों का ‘डिप्रेशन’ भी साफ दिखा. भारत से मैच हारने के बाद टीवी तोड़ने की तस्वीरें पाकिस्तान से आना तो अब आम बात हो गई हैे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पाकिस्तान के फैंस ने न सिर्फ सोशल मीडिया पर अपनी टीम की बेइज्जती की, बल्कि राह चलते भी अपशब्द बोलते नजर आए. मैच हारने के बाद जब कप्तान सरफराज अपनी बच्ची और परिवार के साथ एक मॉल में गए, तो उन्हें फैन के गुस्से का शिकार होना पड़ा. वहां एक पाकिस्तानी फैन ने वीडियो बनाकर उनके साथ बदतमीजी की और उन्हें अपशब्द कहे. ये वीडियो वायरल होने के बाद उनकी पत्नी रो पड़ी थी.

पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटरों भी पीछे नहीं रहे...

आम लोगों के अलावा पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों में भी समझदारी नहीं दिखी. उनसे उम्मीद की जा सकती है कि कम से कम वो अपने देश के क्रिकेटरों की भावनाओं को समझेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने वर्ल्ड कप में भारत से मिली 89 रन से हार के लिए सरफराज को खूब खरी-खोटी सुनाई. उन्होंने इस हार के लिए सरफराज की ‘बेवकूफाना कप्तानी’ को कसूरवार ठहराया. उन्होंने कहा,‘‘आप टॉस जीतकर आधा मैच तो वहीं जीत गए थे, लेकिन उसके बाद क्या किया? आपने पूरी कोशिश की कि मैच हार जाए. बेवकूफाना कप्तानी और बेवकूफाना मैनेजमेंट.’’

इस केस के बाद सरफराज खान को सामने आकर कहना पड़ा कि आलोचना करो पर बुरा बर्ताव मत करो.

वहीं भारत में एकदम उल्टा माहौल

वर्ल्ड कप से भारत बाहर हो गया, न्यूजीलैंड से टीम इंडिया हार गई. लेकिन फिर भी फैंस ने अपनी टीम को जबरदस्त तरीके से सपोर्ट किया, सोशल मीडिया पर टीम इंडिया, धोनी और जडेजा से जुड़े हैशटैग खूब छाए रहे. जिसमें बस तारीफें ही तारीफें थीं.

भारत के पूर्व क्रिकेटरों ने भी टीम इंडिया के खिलाड़ियों की तारीफ की. महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने महेंद्र सिंह धोनी और रविंद्र जडेजा के जुझारूपन की सराहना की.

वर्ल्डकप से दोनों ही टीमों का सफर खत्म हो चुका है. इन सबसे अलग सोशल मीडिया पर अब भी भारत-पाकिस्तान के फैंस भिड़ते नजर आते हैं. लेकिन अपनी टीमों को सपोर्ट करने की बात जहां तक होती है, इसमें भारत के सोशल मीडिया ‘वॉरियर’, पाकिस्तान से कहीं आगे दिख रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 11 Jul 2019,11:00 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT