Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019एनकाउंटर स्पेशलिस्ट शर्मा बोले-सजा के ढाई साल तो अस्पताल में कटे

एनकाउंटर स्पेशलिस्ट शर्मा बोले-सजा के ढाई साल तो अस्पताल में कटे

एनकाउंटर स्पेशलिस्ट रहे शर्मा ने कहा, मंत्री एकनाथ शिंदे ने उनकी काफी मदद की

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
एनकाउंटर स्पेशलिस्ट पुलिस अफसर प्रदीप शर्मा शिवसेना में शामिल करते उद्धव ठाकरे
i
एनकाउंटर स्पेशलिस्ट पुलिस अफसर प्रदीप शर्मा शिवसेना में शामिल करते उद्धव ठाकरे
(फोटो : Twitter) 

advertisement

महाराष्ट्र चुनाव में शिवसेना के टिकट पर चुनाव लड़ रहे पूर्व पुलिस अफसर प्रदीप शर्मा ने कहा है कि लखन भैया फर्जी मुठभेड़ कांड में उन्होंने साढ़े तीन साल की सजा में से ढाई साल अस्पताल में बिताए थे. मुंबई पुलिस के पूर्व पुलिस अफसर प्रदीप शर्मा एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के तौर पर चर्चित रहे हैं.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शर्मा पालघर के नालासोपारा इलाके में एक रैली में बोलते दिख रहे हैं. शर्मा शिवसैनिक के टिकट पर नालासोपारा से चुनाव लड़ रहे हैं. इस रैली में शर्मा कह रहे हैं कि इस समय महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने मुश्किल घड़ी में उनकी बड़ी मदद की थी. इस वीडियो में शर्मा कह रहे हैं

मेरी जिंदगी की सबसे मुश्किल घड़ी में शिंदे साहब ने मेरी काफी मदद की. साढ़े तीन साल की जेल की सजा के दौरान मैंने ढाई साल अस्पताल में बिताए. यह सिर्फ शिंदे साहब की मदद से संभव हुआ.  

शर्मा के प्रवक्ता ने कहा, वायरल वीडियो का इससे कोई मतलब नहीं

हालांकि शर्मा से संपर्क करने पर उनके प्रवक्ता ने कहा कि जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसका इससे कोई संबंध नहीं है. इस मामले पर शिंदे ने कहा कि शर्मा पुलिस अफसर के तौर पर उस वक्त (इस केस के दौरान) ड्यूटी पर तैनात थे. उन्होंने कहा कि पुलिस की मदद करना कोई अपराध नहीं है.

इकबाल कास्कर को गिरफ्तार कर ले जाते एंटी एक्सटॉर्शन टीम के पूर्व इंचार्ज प्रदीप शर्मा (फाइल फोटो : PTI)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एक सौ से ज्यादा एनकाउंटर कर चुके शर्मा 2006 में छोटा राजन गिरोह के बदमाश रामनारायण गुप्ता उर्फ लखन भैया के फर्जी मुठभेड़ मामले में गिरफ्तार हुए थे. उन्हें साढ़े तीन साल की सजा हुई थी. बाद में राज्य सरकार ने उन्हें 2008 में नौकरी से बर्खास्त कर दिया था. हालांकि 2013 में एक सेशन कोर्ट ने उन्हें इस मामले में बरी कर दिया था. 2017 ने उन्हें पुलिस में बहाल कर दिया गया था. लेकिन एंटी फिरौती सेल के चीफ रहे शर्मा ने वीआरएस ले लिया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 10 Oct 2019,05:01 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT