Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पाकिस्तान को सूचना देने वाली पूर्व राजनयिक को 3 साल की सजा

पाकिस्तान को सूचना देने वाली पूर्व राजनयिक को 3 साल की सजा

भारत की पूर्व राजनायिक माधुरी गुप्ता को 2010 में दिल्ली में गिरफ्तार किया गया था

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
भारत की पूर्व राजनयिक माधुरी गुप्ता
i
भारत की पूर्व राजनयिक माधुरी गुप्ता
(फोटो: The Quint)

advertisement

भारत की पूर्व राजनयिक माधुरी गुप्ता को शनिवार को दिल्ली की एक अदालत ने 3 साल जेल की सजा सुनाई. माधुरी गुप्ता को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटरसर्विसेज इंटेलीजेंस (आईएसआई) को संवेदनशील सूचना देने के आरोप में दोषी ठहराया गया है.

एडिशनल सेशल जज सिद्धार्थ शर्मा ने उनकी सजा मुकर्र करते हुए कहा, "निस्संदेह, उनकी कद के व्यक्ति से यह उम्मीद थी कि वो किसी साधारण नागरिक से अधिक जिम्मेदारी से काम करेंगी क्योंकि वो अत्यंत भरोसे के पद पर थीं, लेकिन उनके काम से देश की छवि खराब हुई है और देश की सुरक्षा को गंभीर खतरा पैदा हुआ है."

कोर्ट ने हालांकि इस फैसले के खिलाफ अपील दाखिल करने के लिए उन्हें जमानत दे दी. कोर्ट ने उन्हें 25,000 रुपये का बॉन्ड और इतने ही रुपये की जमानत राशि भरने को कहा.

उन्हें शुक्रवार को सरकारी गोपनीयता कानून (ओएसए) और भारतीय दंड संहिता के तहत आपराधिक साजिश की धाराओं के तहत दोषी करार दिया गया.

कोर्ट ने हालांकि उन्हें सरकारी गोपनीयता कानून की सख्त धारा 3(1)(भाग-1) से दोषमुक्त करार दिया. इस धारा के तहत अधिकतम 14 साल की सजा का प्रावधान है.

26/11 मुंबई हमलों के करीब 1.5 साल बाद साल 2010 में माधुरी गुप्ता की गिरफ्तारी दिल्ली में हुई थी.  

पोस्टिंग के बारे में भी देती थी जानकारी

कोर्ट ने इससे पहले शुक्रवार को दोषी करार देते हुए कहा था, ‘‘वो रक्षा, विदेश मंत्रालय और भारतीय उच्चायोग में अधिकारियों की पोस्टिंग और उनके परिवार से जुड़ी जानकारियां भी उपलब्ध कराती थीं, जिससे उन अधिकारियों और उनके परिवार के सदस्यों की जान को खतरा हो सकता था.''

2012 में बनाई गईं थी आरोपी

गुप्ता ने पाकिस्तान के अधिकारियों को कुछ गोपनीय सूचना दी थी और वह आईएसआई के दो अधिकारियों मुबाशर राजा राणा और जमशेद के संपर्क में थीं. जुलाई 2010 में दाखिल आरोपपत्र के मुताबिक, गुप्ता के जमशेद के साथ संबंध थे और उनकी शादी करने की योजना थी.

07 जनवरी 2012 को निचली अदालत ने गुप्ता को सरकारी गोपनीयता कानून के तहत आरोपी ठहराया था. हालांकि 10 जनवरी को उन्हें जमानत मिल गई थी.

(इनपुट IANS से)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 19 May 2018,08:37 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT