Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019एक्सक्लूसिव | असम में ‘गुप्त हत्याएं’ BJP-AJP की साजिश: तरुण गोगोई

एक्सक्लूसिव | असम में ‘गुप्त हत्याएं’ BJP-AJP की साजिश: तरुण गोगोई

द क्विंट से हुई बातचीत में तरुण गोगोई ने बताया कि क्यों वे गुप्त हत्याओं का मुद्दा उठा रहे हैं.

त्रिदीप के मंडल & अंजना दत्ता
भारत
Published:
असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई. (फोटो: द क्विंट)
i
असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई. (फोटो: द क्विंट)
null

advertisement

“क्या वे कभी गोधरा, नेल्ली या 1993 के मुंबई धमाकों को भूल सकेंगे? जब भी कोई बड़ी घटना होगी, लोग उसके बारे में बातें करेंगे,” ऐसा कहते हैं असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई.

द क्विंट से एक्सक्लूसिव बातचीत में जब गोगोई से पूछा गया कि वे लगातार गुप्त हत्याओं का मामला क्यों उठा रहे हैं, तो उन्होंने यही जवाब दिया.

1998 से 2001 के बीच लगभग 850 लोगों को अज्ञात बंदूकधारियों ने मार डाला. जो लोग मारे गए, वे उल्फा उग्रवादियों से सुहानुभूति रखने वाले लोगों के दोस्त थे, उनके रिश्तेदार थे. द असम गण परिषद (AGP) उस समय सत्ता में थी. तरुण गोगोई आरोप लगाते हैं कि सूबे की AGP और केंद्र की BJP इन न्यायेतर हत्याओं के लिए जिम्मेदार है.

अगस्त 2015 में AICC हेडक्वार्टर में तरुण गोगोई. (फोटो: पीटीआई)

क्या बीजेपी असम चुनावों में ध्रुवीकरण कर रही है?

तीन बार मुख्यमंत्री रहे गोगोई बीजेपी पर असम में धार्मिक आधार पर वोटों का ध्रुवीकरण करने का आरोप लगाते हैं, “उनके हिसाब से तो सारे मुसलमान विदेशी हैं,”

तरुण गोगोई बीजेपी पर मुस्लिमों को बांग्लादेशी बताकर उन्हें निशाना बनाने का आरोप लगाते हैं. सूबे की 34 फीसदी जनसंख्या मुसलमान है. गोगोई इसी राजनीतिक निर्वाचन क्षेत्र को प्रभावित करना चाहते हैं.

जिन लोगों ने असम को अपनी मातृभूमि बना लिया है, उन्हें भी विदेशी कहा जा रहा है. मैं मानता हूं कि जो विदेशी यहां गैरकानूनी ढंग से रह रहे हैं, उन्हें वापस भेजना होगा.
मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी का नलबरी में पारंपरिक जापी पहनाकर सम्मान किया गया. (फोटो: पीटीआई)

पुराने साथी अब दुश्मन

हालांकि मुख्यमंत्री की सबसे बड़ी परेशानी हिमांता बिस्वा सरमा जैसे पूर्व कांग्रेसी रहे हैं, जो इस समय बीजेपी में हैं. वे शांत दिखने की कोशिश करते हैं.

ये कहीं न कहीं अच्छी ही बात है कि वे हमें छोड़ गए. उन्होंने कांग्रेस की एकता को नष्ट करने की कोशिश की, पार्टी को तोड़ने की कोशिश की. पूर्व कांग्रेसी और इस समय बीजेपी की इलेक्शन मैनेजमेंट कमेटी के संयोजक, हिमांता बिस्वा सरमा चीजों को बरबाद करने में सबसे आगे हैं.
बीजेपी में शामिल होते हिमांता बिस्वा सरमा. (फोटो: Facebook/Himanta Biswa Sarma)

क्या चौथी बार भी गोगोई का साथ देगी किस्मत?

ओपिनियन पोल की मानें, तो आने वाले चुनावों में कांग्रेस को 35 से 40 सीटें मिलेंगीं, जो मौजूदा 68 से काफी कम हैं. पर शायद गोगोई कुछ और मानकर चल रहे हैं और चौथी बार मुख्यमंत्री बनने की उम्मीद कर रहे हैं.

तरुण गोगोई कहते हैं, “मैं तो हमेशा से कहता आया हूं कि हमें पूर्ण बहुमत मिलेगा.”

असम में आने वाले चुनावों के मद्देनजर बीजेपी अपने एजेंडा पर काम कर रही है, जबकि गोगोई अपने हिसाब से वोट जुटाने की कोशिश में हैं. पर जनता किसे चुनेगी, ये तो आने वाला समय ही बताएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT