advertisement
1 जून को जारी एग्जिट पोल (Exit Poll) में 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को स्पष्ट बहुमत मिलने का अनुमान लगाया गया है. सी वोटर, एक्सिस-माय इंडिया और चाणक्य जैसी पोल एजेंसियों ने कई समाचार चैनलों के साथ साझेदारी में किए सर्वेक्षण में भगवा पार्टी के लिए ऐतिहासिक तीसरे कार्यकाल का संकेत दिया है.
इन संकेतों में ऐसे आंकड़े भी हैं जो बीजेपी को उन राज्यों में बढ़त मिलती दिख रही है, जहां बीजेपी का कोई आधार नहीं था या सीटें कम थीं. ये राज्य हैं: पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु, पंजाब, तेलंगाना और ओडिशा.
कम से कम तीन एग्जिट पोल ने भविष्यवाणी की है कि बीजेपी पश्चिम बंगाल में 23-31 सीटें जीतेगी. पार्टी ने 2019 के आम चुनाव में राज्य की 42 में से 18 सीटें जीतीं थीं.
यदि मौजूदा भविष्यवाणियां सच होती हैं, तो भगवा पार्टी ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को पछाड़कर राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बन जाएगी.
बीजेपी को 26-31 प्रतिशत वोट शेयर मिलने का भी अनुमान है, ये 2019 की तुलना में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है.
अगर एग्जिट पोल के अनुमान सच होते हैं तो लेफ्ट के गढ़ केरल में बीजेपी के लिए काफी खुशी की बात होगी. एबीपी-सीवोटर पोल के अनुसार, बीजेपी को 1-3 सीटें मिलने की उम्मीद है, एक्सिस माई इंडिया ने भगवा पार्टी के लिए 2-3 सीटें जीतने की भविष्यवाणी की है, जबकि टुडेज चाणक्य ने पार्टी को 1-4 सीटें दी हैं.
इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल के अनुसार तमिलनाडु में जिन 39 सीटों पर मतदान हुआ, उनमें से बीजेपी को 1-3 सीटें जीतने का अनुमान है. एबीपी-सीवोटर ने भगवा पार्टी को 0-2 सीटें मिलने की भविष्यवाणी की है, जबकि टुडेज चाणक्य ने पार्टी को 10 सीटें दी हैं.
2019 में, बीजेपी को राज्य में लोकसभा चुनावों में कोई सीट नहीं मिली. 2014 में उसे एक सीट मिली थी.
एग्जिट पोल के मुताबिक, तेलंगाना में भी बीजेपी को अच्छी खासी बढ़त मिलने की उम्मीद है. जहां सी वोटर ने पार्टी को 7-9 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है, वहीं एक्सिस माय इंडिया और टुडेज चाणक्य पार्टी को 11-12 और 12 सीटें दे रहे हैं.
2019 में, पार्टी के पास 19.45 प्रतिशत वोट शेयर के साथ राज्य में केवल चार सांसद थे.
एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में बीजेपी को 18-20 सीटें मिलने और बीजू जनता दल (बीजेडी) को लेकर हार की भविष्यवाणी के साथ ओडिशा में बीजेपी को भारी बढ़त मिलने की उम्मीद है. टुडेज चाणक्य ने पार्टी के लिए 16 सीटों की भविष्यवाणी की है, जबकि सी वोटर ने बीजेपी के लिए 17-19 सीटों की भविष्यवाणी की है. 2019 में बीजेपी को 21 में से सिर्फ 8 सीटें मिलीं थीं.
हालांकि, पंजाब में बीजेपी के लिए जो अनुमान लगाए गए हैं वो ज्यादा अच्छे भी नहीं हैं, लेकिन वे महत्वपूर्ण हैं क्योंकि बीजेपी ने 25 सालों में पहली बार अकेले चुनाव लड़ा है. कृषि कानूनों को लेकर 2020 में बीजेपी-शिरोमणि अकाली दल का गठबंधन टूट गया. अगर एग्जिट पोल सच हुए तो बीजेपी पंजाब में चार सीटें तक जीत सकती है.
सीवोटर एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी को राज्य में 1-3 सीटें मिलने की उम्मीद है, जबकि एक्सिस माय इंडिया और टुडेज चाणक्य ने पार्टी को 4 और 2-4 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है.
2019 में, जब वह अकाली दल के साथ गठबंधन में थी, तो बीजेपी ने राज्य की 13 लोकसभा सीटों में से 2 सीटें जीतीं थीं, जबकि एसएडी ने 2 सीटें जीतीं थीं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)