advertisement
मोदी सरकार (Modi Government) मंत्रिमंडल में बुधवार शाम को फेरबदल की तैयारी है. केंद्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार आज शाम 6 बजे होगा. सूत्रों ने कहा कि नया मंत्रिमंडल युवा होगा और इसमें सभी समुदायों का उचित प्रतिनिधित्व होगा, जबकि कुछ ऐसे मंत्रियों को हटा दिया जाएगा, जिन्होंने कोई खास काम नहीं किया है, क्योंकि प्रधानमंत्री ने व्यक्तिगत रूप से वर्तमान मंत्रियों के प्रदर्शन की समीक्षा की है.
पार्टी के एक पदाधिकारी ने कहा कि नया केंद्रीय मंत्रिमंडल औसत आयु के मामले में सबसे कम उम्र का होगा और केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत को कर्नाटक के राज्यपाल के तौर पर नियुक्ति का फैसला भी इसी दिशा में लिया गया हो सकता है. उन्होंने कहा कि पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखंड का सबसे युवा मुख्यमंत्री बनाकर पार्टी नेतृत्व ने संकेत दिया है कि युवा नेताओं को अहम जिम्मेदारी देकर तैयार किया जाएगा.
पार्टी के एक अन्य अंदरूनी सूत्र ने कहा कि सभी को कैबिनेट में उचित प्रतिनिधित्व मिलेगा, जिससे यह संदेश जाएगा कि मोदी सरकार सभी की सरकार है और खासकर समाज के गरीब और वंचित तबके के लिए वह काम करती है.
गठबंधन के सहयोगियों को भी फेरबदल में मंत्री पद दिया जाएगा, विशेष रूप से जनता दल-युनाइटेड (जद-यू) और अपना दल, जिनका वर्तमान में कोई प्रतिनिधित्व नहीं है. 2019 में सिर्फ एक केंद्रीय मंत्री पद का कोटा लेने स इनकार कर दिया था. उस वक्त नीतीश कुमार की पार्टी की तरफ से ये संकेत मिले कि जेडीयू सांसदों की संख्या को देखते हुए कम से कम दो केंद्रीय मंत्री का पद मिलना चाहिए.
अब केंद्रीय कैबिनेट के विस्तार की तैयारी है और ऐसा बताया जा रहा है कि एक बार फिर जेडीयू, सासंदों की संख्या के अनुपात में हिस्सेदारी मांग रही है और कैबिनेट में चार मंत्री पद चाहती है. बता दें कि जेडीयू के 16 सांसद हैं और संख्या के लिहाज से ये सातवीं बड़ी पार्टी है.
असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया मंगलवार शाम को दिल्ली पहुंच गए. बीजेपी के इन दोनों नेताओं के मंत्रिमंडल में शामिल होने की संभावना है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)