Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मोदी कैबिनेट का विस्तार आज,ज्योतिरादित्य-राणे इन नामों की चर्चा

मोदी कैबिनेट का विस्तार आज,ज्योतिरादित्य-राणे इन नामों की चर्चा

Cabinet expansion से पहले बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और संगठन महासचिव बी. एल. संतोष ने चर्चा की

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>मोदी कैबिनेट के संभावित मंत्रियों की पूरी लिस्ट</p></div>
i

मोदी कैबिनेट के संभावित मंत्रियों की पूरी लिस्ट

(फोटो: पीटीआई)

advertisement

मोदी सरकार (Modi Government) मंत्रिमंडल में बुधवार शाम को फेरबदल की तैयारी है. केंद्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार आज शाम 6 बजे होगा. सूत्रों ने कहा कि नया मंत्रिमंडल युवा होगा और इसमें सभी समुदायों का उचित प्रतिनिधित्व होगा, जबकि कुछ ऐसे मंत्रियों को हटा दिया जाएगा, जिन्होंने कोई खास काम नहीं किया है, क्योंकि प्रधानमंत्री ने व्यक्तिगत रूप से वर्तमान मंत्रियों के प्रदर्शन की समीक्षा की है.

इन नामों की हो रही है चर्चा

ज्योतिरादित्य सिंधिया, 

पार्टी के एक पदाधिकारी ने कहा कि नया केंद्रीय मंत्रिमंडल औसत आयु के मामले में सबसे कम उम्र का होगा और केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत को कर्नाटक के राज्यपाल के तौर पर नियुक्ति का फैसला भी इसी दिशा में लिया गया हो सकता है. उन्होंने कहा कि पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखंड का सबसे युवा मुख्यमंत्री बनाकर पार्टी नेतृत्व ने संकेत दिया है कि युवा नेताओं को अहम जिम्मेदारी देकर तैयार किया जाएगा.

पार्टी के एक अन्य अंदरूनी सूत्र ने कहा कि सभी को कैबिनेट में उचित प्रतिनिधित्व मिलेगा, जिससे यह संदेश जाएगा कि मोदी सरकार सभी की सरकार है और खासकर समाज के गरीब और वंचित तबके के लिए वह काम करती है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

किसको किया जाएगा शामिल

गठबंधन के सहयोगियों को भी फेरबदल में मंत्री पद दिया जाएगा, विशेष रूप से जनता दल-युनाइटेड (जद-यू) और अपना दल, जिनका वर्तमान में कोई प्रतिनिधित्व नहीं है. 2019 में सिर्फ एक केंद्रीय मंत्री पद का कोटा लेने स इनकार कर दिया था. उस वक्त नीतीश कुमार की पार्टी की तरफ से ये संकेत मिले कि जेडीयू सांसदों की संख्या को देखते हुए कम से कम दो केंद्रीय मंत्री का पद मिलना चाहिए.

अब केंद्रीय कैबिनेट के विस्तार की तैयारी है और ऐसा बताया जा रहा है कि एक बार फिर जेडीयू, सासंदों की संख्या के अनुपात में हिस्सेदारी मांग रही है और कैबिनेट में चार मंत्री पद चाहती है. बता दें कि जेडीयू के 16 सांसद हैं और संख्या के लिहाज से ये सातवीं बड़ी पार्टी है.

मंगलवार शाम को फेरबदल से पहले बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और संगठन महासचिव बी. एल. संतोष ने मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा की.

सिंधिया और सोनोवाल के नाम की भी चर्चा

असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया मंगलवार शाम को दिल्ली पहुंच गए. बीजेपी के इन दोनों नेताओं के मंत्रिमंडल में शामिल होने की संभावना है.

चुनावी राज्यों पर भी होगी नजर 

मंत्रीमंडल के विस्तार करते हुए चुनावी राज्यों पर भी नजर होगी. यूपी और गुजरात में अगले साल चुनाव हैं, ऐसे में कैबिनेट विस्तार करते हुए इन राज्यों का भी ध्यान रखा जाएगा. चुनाव वाले राज्यों और सामाजिक समीकरणों को देखते हुए करीब दो दर्जन मंत्रियों को शामिल किया जाएगा. एक सूत्र ने कहा, राज्यों को उसके आकार के आधार पर प्रतिनिधित्व दिया जाएगा और बड़े राज्यों के सभी क्षेत्रों को नई मोदी कैबिनेट में प्रतिनिधित्व मिलेगा, सभी चुनावी राज्यों के सामाजिक समीकरणों को भी फेरबदल में शामिल किया जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 07 Jul 2021,07:53 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT