advertisement
रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित घर के करीब से विस्फोटक भरी एक गाड़ी मिली है. अंबानी की निजी सिक्योरिटी ने सबसे पहले इस गाड़ी को देखा और पुलिस को जानकारी दी. सूचना पाते ही जॉइंट कमिश्नर और लोकल डीसीपी अंबानी के घर पहुंचे और मुंबई पुलिस के बम निरोधक दस्ते ने गाड़ी को हटाया.
25 फरवरी की शाम अंबानी के घर एंटीलिया के पास एक हरे रंग की स्कार्पियो को खड़े देखा गया था. अंबानी की सिक्योरिटी ने इसके बारे में मुंबई पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा.
ABP मराठी का कहना है कि मुकेश अंबानी के काफिले की एक गाड़ी और विस्फोटक से लदी स्कार्पियो का रजिस्ट्रेशन नंबर एक ही है. रिपोर्ट के मुताबिक, कार से कथित तौर पर 25 जिलेटीन की स्टिक्स मिली हैं.
ABP मराठी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले की जांच राज्य के साथ-साथ केंद्रीय एजेंसियां भी कर सकती हैं. घटना के बाद से मुकेश अंबानी के घर के बाहर पुलिस की तैनाती बढ़ गई है.
महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा है कि इस घटना की जांच मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच कर रही है. देशमुख ने बताया कि मुकेश अंबानी के घर के करीब से जिलेटीन से भरी गाड़ी मिली थी.
मुंबई पुलिस के PRO ने भी घटना पर बयान देते हुए बताया कि गाड़ी के अंदर से जिलेटीन मिला था लेकिन ये असेम्ब्ल किया हुआ एक्सप्लोसिव डिवाइस नहीं था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)