advertisement
दिल्ली के धौला कुआं में संदिग्ध ISIS आतंकी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बलरामपुर स्थित उसके घर से विस्फोटक जैकेट सहित भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए हैं. ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि जैकेट को कथित तौर पर फिदायीन हमले के लिए तैयार किया गया था. दिल्ली के धौला कुआं से गिरफ्तार ISIS ऑपरेटिव की यूपी के बलरामपुर का रहने वाला है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस शनिवार शाम को आतंकी के दावों की जांच के लिए बलरामपुर जिले में उसके गांव बधिया भकसाई लेकर गई. आतंकी की पहचान मुस्तकीम खान (युसुफ) के तौर पर हुई है.
DCP स्पेशल सेल, दिल्ली ने 22 अगस्त को बताया, “स्पेशल सेल की एक टीम ने एक ISIS ऑपरेटिव को पकड़ा है. इसे देर रात धौला कुआं रिंग रोड के पास मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया. हमारा ऑपरेशन पिछले 1 साल से चल रहा था. ये कई सालों से ISIS से कनेक्टेड था. वह ISIS कमांडर्स से सीधे संपर्क में था.”
गिरफ्तार युसुफ की पत्नी ने बताया है कि वो घर पर गनपाउडर और दूसरा सामान रखा करता था. ANI ने पत्नी के हवाले से बताया, "वो घर में गनपाउडर और दूसरे सामान रखता था. जब मैंने उससे कहा कि उसे ऐसे काम नहीं करने चाहिए, तो उसने मुझसे कहा कि मैं उसे न रोकूं. मैं उम्मीद करती हूं कि उसे माफ कर दिया जाए. मेरे चार बच्चे हैं. मैं कहां जाउंगी?"
गिरफ्तारी के बाद उत्तर प्रदेश में सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. इस बारे में उत्तर प्रदेश के ADG लॉ एंड ऑर्डर, प्रशांत कुमार ने बताया, “DGP के निर्देश पर, उत्तर प्रदेश की सुरक्षा एजेंसियों और सभी SSP को हाई अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है.”
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)