advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पूर्वोत्तर क्षेत्र में रेल संपर्क को सुधारने के लिए मणिपुर और मिजोरम के लिए यात्री ट्रेनों का उद्घाटन किया. ट्रेनों में भैरबी-सिलचर और जिरिबम-सिलचर यात्री ट्रेनें शामिल हैं.
ये परियोजना मिजोरम और मणिपुर को रेल मार्ग की बड़ी लाइन के नक्शे पर लाएंगी.साथ ही कामाख्या-कटरा एक्सप्रेस असम को सीधे जम्मू कश्मीर से जोड़ेगी. सरकार ने पूर्वोत्तर क्षेत्र में रेलवे नेटवर्क के विकास के लिए 10,000 करोड़ रुपये मंजूर किये हैं.
शिलांग में एक सार्वजनिक समारोह के दौरान ट्रेनों को हरी झंडी दिखाते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि, रेल मंत्रालय रेल नेटवर्क के विस्तार के लिए मौजूदा साल में 5000 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना बना रहा है.
इस कार्यक्रम से पहले पूर्वोत्तर परिषद की बैठक में शिरकत करने वाले रेलवे अधिकारियों के अनुसार 2011-12 में 68 किलोमीटर रेल मार्ग पर परिचालन शुरु हुआ था जो 2015-16 में 537 किलोमीटर पहुंच गया है.
उन्होंने कहा कि 63045 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत वाली 25 चालू रेलवे परियोजनाओं पर इस साल एक अप्रैल के बाद से 29095 करोड़ रुपये खर्च किये जा चुके हैं. भारतीय रेलवे के 2020 के विजन दस्तावेज के अनुसार मेघालय में तेतलिया-बैरहिनाट मार्ग के लिए समयसीमा अगले साल की शुरुआत पर निर्धारित की गयी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)