Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019PM ने पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए यात्री ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई

PM ने पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए यात्री ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई

पूर्वोत्तर राज्यों में आवागमन सुगम बनाने के लिए भारतीय रेल की पहल

भाषा
भारत
Published:
मणिपुर और मिजोरम के लिए यात्री ट्रेनों का उद्घाटन करते PM मोदी. (फोटो: PTI)
i
मणिपुर और मिजोरम के लिए यात्री ट्रेनों का उद्घाटन करते PM मोदी. (फोटो: PTI)
null

advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पूर्वोत्तर क्षेत्र में रेल संपर्क को सुधारने के लिए मणिपुर और मिजोरम के लिए यात्री ट्रेनों का उद्घाटन किया. ट्रेनों में भैरबी-सिलचर और जिरिबम-सिलचर यात्री ट्रेनें शामिल हैं.

ये परियोजना मिजोरम और मणिपुर को रेल मार्ग की बड़ी लाइन के नक्शे पर लाएंगी.साथ ही कामाख्या-कटरा एक्सप्रेस असम को सीधे जम्मू कश्मीर से जोड़ेगी. सरकार ने पूर्वोत्तर क्षेत्र में रेलवे नेटवर्क के विकास के लिए 10,000 करोड़ रुपये मंजूर किये हैं.

शिलांग में एक सार्वजनिक समारोह के दौरान ट्रेनों को हरी झंडी दिखाते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि, रेल मंत्रालय रेल नेटवर्क के विस्तार के लिए मौजूदा साल में 5000 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना बना रहा है.

केंद्र सरकार रेल मार्गों के अलावा सड़कों, दूरसंचार, बिजली और जलमार्गों को उन्नत करने के लिए एक मिशन नीति लाई है. यह कदम आर्थिक विकास को मजबूती देगा.
नरेंद्र मोदी

रेल मार्ग का हुआ विस्तार

इस कार्यक्रम से पहले पूर्वोत्तर परिषद की बैठक में शिरकत करने वाले रेलवे अधिकारियों के अनुसार 2011-12 में 68 किलोमीटर रेल मार्ग पर परिचालन शुरु हुआ था जो 2015-16 में 537 किलोमीटर पहुंच गया है.

उन्होंने कहा कि 63045 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत वाली 25 चालू रेलवे परियोजनाओं पर इस साल एक अप्रैल के बाद से 29095 करोड़ रुपये खर्च किये जा चुके हैं. भारतीय रेलवे के 2020 के विजन दस्तावेज के अनुसार मेघालय में तेतलिया-बैरहिनाट मार्ग के लिए समयसीमा अगले साल की शुरुआत पर निर्धारित की गयी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT