Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सुषमा की राह जयशंकर, ट्विटर पर मदद की गुहार सुन फटाफट ले रहे एक्शन

सुषमा की राह जयशंकर, ट्विटर पर मदद की गुहार सुन फटाफट ले रहे एक्शन

एस जयशंकर ट्विटर पर एक जून को ही सक्रिय हुए हैं. उन्होंने ये साफ कर दिया था वो 24X 7 मदद के लिए हाजिर रहेंगे.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
पूर्व विदेश मंत्री के साथ नए विदेश मंत्री 
i
पूर्व विदेश मंत्री के साथ नए विदेश मंत्री 
(File फोटो: twitter)

advertisement

नए विदेश मंत्री पद संभालते ही एक्शन मोड में आ गए हैं. पहले ट्विटर पर आए और अब एक के बाद एक शिकायतों का निपटारा कर रहे हैं. ठीक वैसे ही जैसे इनसे पहली की विदेश मंत्री सुषमा स्वाराज किया करती थीं. दरअसल, शनिवार को ट्विटर पर एक महिला ने उनसे मदद मांगी और उन्होंने इस महिला को निराश भी नहीं किया.

रिंकी नाम की एक महिला ने ट्विटर के जरिए विदेश मंत्री एस जयशंकर और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को टैग करते हुए लिखा, 'मेरी बेटी दो साल की है. मैं उसको वापस पाने के लिए 6 महीने से संघर्ष कर रही हूं. वह अमेरिका में है और मैं भारत में. कृपया मेरी मदद करें. मैं आपके जवाब का इंतजार कर रही हूं'.

बस क्या था थोड़ी ही देर बाद विदेश मंत्री हरकत में आ गए और ट्विटर पर ही महिला को पूरी मदद का आश्वासन दिया. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जवाब देते हुए लिखा, 'अमेरिका में हमारे राजदूत पूरी मदद करेंगे. कृपया आप सारी जानकारी उनके साथ साझा करें'.

सऊदी अरब में आत्महत्या करने की बात करने वाले शख्स ने मांगी मदद

महिला के अलावा सऊदी अरब के जद्दा में नौकरी के लिए एक और शख्स मणिक चट्टोपाध्याय ने विदेश मंत्री से मदद मांगी. मणिक चट्टोपाध्याय ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर की जिसमें उन्होंने विदेश मंत्री से मदद मांगी. मणिक चट्टोपाध्याय ने रोते हुए कहा,

मैं सऊदी में फंस गया हूं और इंडिया वापस जाना चाहता हूं, कृपया मेरी मदद करें. मैं जब इधर आया उससे पहले मेरा इंटरव्यू हुआ था. मैंने इंटरव्यू में पूछा था कि क्या यहां खाने में बीफ मिलता है, तो इन लोगों ने साफ कहा था कि यहां बीफ नहीं, बल्कि सिर्फ चिकल मिलता है. लेकिन अब मैंने देखा है कि यहां हर तरफ बीफ ही बीफ है. हम लोगों को खाने में भी बीफ देते हैं. मैं हिंदू हूं. मैं बीफ नहीं खा सकता. आठ दिन से भूखा हूं. मुझे यहां से वापस जाना है.

इस ट्वीट पर रियाद में मौजूद डिप्टी चीफ ऑफ मिशन सुहेल एजाज खान ने जवाब देते हुए मदद का आश्वासन दिया. अपने डिप्टी चीफ ऑफ मिशन के एक्शन को देखते हुए एस जयशंकर ने तारीफ की और उन्हें इस मामले से अवगत कराते रहने के लिए भी कहा.

31 मई को विदेश मंत्री की जिम्मेदारी मिलने के बाद एस जयशंकर ट्विटर पर एक जून को ही सक्रिय हुए हैं. अपने दूसरे ट्ववीट में ही उन्होंने ये साफ कर दिया था हम 24X 7 आपकी मदद के लिए हाजिर रहेंगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पासपोर्ट हुआ चोरी तो मदद का किया वादा

रविवार को भी एक महिला ने इटली से विदेश मंत्री एस जयशंकर को ट्वीट कर अपनी परेशानी बताई और मदद की अपील की. महिला ने ट्वीट कर कहा,

जयशंकर सर, हम जर्मनी और इटली की फैमली ट्रिप पर हैं. अब मैं इटली में मुश्किल में हूं. मेरे पति और मेरे बेटे का पासपोर्ट मेरे बैग के साथ चोरी हो गया. हमें 3 जून को म्यूनिख जाना है और 6 को भारत वापसी. कृपया मदद कीजिए. धन्यवाद.

विदेश मंत्री ने महालक्ष्मी नाम की महिला को मदद का आश्वासन दिया.

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के पद चिन्हों पर चल रहे हैं जयशंकर

बता दें कि पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थीं. वो अक्सर ट्विटर के जरिए मदद मांगने वालों को तत्काल सहायता मुहैया कराती थीं. इसी को देखते हुए अपने पहले ट्वीट में भी विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सुषमा स्वराज को याद किया. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मेरा पहला ट्वीट. शुभकामनाओं के लिए सभी को धन्यवाद. यह जिम्मेदारी दिये जाने से सम्मानित महसूस कर रहा हूं. सुषमा स्वराज जी के पदचिन्हों का अनुसरण कर गौरवान्वित हूं'.

सुषमा स्वराज के कार्यकाल के कुछ खास पलों को दिखाता हुआ ये ट्वीट इंडियन डिप्लोमेसी अकाउंट से हुआ है

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 02 Jun 2019,02:03 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT