advertisement
एनडीए सरकार के 2 साल पूरे होने पर सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने केंद्र सरकार के मंत्रियों की फेसबुक एक्टिविटी का लेखा-जोखा जारी किया है. इसमें नरेंद्र मोदी शीर्ष पर हैं. और मोदी के बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह का नंबर है.
फेसबुक के आंकड़ों के मुताबिक, पीएम मोदी ने 26 मई 2014 से लेकर 23 मई 2016 के बीच जितनी भी पोस्ट शेयर कीं, उन पर मोदी को कुल 3,40,47,024 लाइक्स मिले. मोदी को सबसे ज्यादा लाइक अपनी मां की उस फोटो पर मिले, जिसमें वह उन्हें अपना आधिकारिक निवास दिखाते नजर आते हैं.
मोदी सरकार के मंत्रिमंडल के 50 मंत्रियों में से 47 का फेसबुक पर वेरिफाइड एकाउंट है.
फेसबुक ने अपने सोशल प्लेटफार्म पर प्रदर्शन के आधार पर इनमें से शीर्ष के 10 केंद्रीय मंत्रियों को चुना है. उनका चयन उन्हें मिले कुल लाइक्स, शेयर, कमेंट्स, औसत रोजाना पोस्ट और पेज के आकार के आधार पर किया गया.
इस सूची में मोदी शीर्ष पर हैं. उनके बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह हैं. इसके बाद क्रमश: स्मृति ईरानी, अरुण जेटली, हरसिमरत कौर बादल, पीयूष गोयल, रविशंकर प्रसाद, नितिन गडकरी, एम. वेंकैया नायडू और सर्बानंद सोनोवाल हैं.
(इनपुट: IANS से)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)