advertisement
आईटी पर संसदीय समिति न सिर्फ ट्विटर के CEO जैक डोर्सी, बल्कि फेसबुक और गूगल के अधिकारियों की भी पेशी चाहती है. ये कहना है समिति के एक वरिष्ठ सदस्य का.
11 फरवरी को समिति की हुई बैठक में सम्मिलित सदस्य ने क्विंट को बताया कि चुनावी माहौल में सिर्फ ट्विटर पर ध्यान केन्द्रित करना उन्हें उचित नहीं लगा. 31 सदस्यीय समिति के कई सदस्यों का कहना था कि भारत में कार्यरत सभी प्रमुख कम्पनियों की पेशी होनी चाहिए.
31 सदस्यों की समिति में 21 सदस्य लोकसभा के और 10 सदस्य राज्यसभा के हैं. इस वक्त समिति के सदस्यों में अनुराग ठाकुर और लालकृष्ण आडवाणी समेत बीजेपी के 13 सांसद और कांग्रेस के 5 सांसद शामिल हैं.
अप्रैल में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. उधर, सोशल मीडिया और मैसेजिंक ऐप पर गलत सूचनाओं के प्रसार, अभिव्यक्ति और राजनीतिक स्वतंत्रता के नागरिक अधिकारों के हनन के लगातार आरोप लगते रहे हैं. इसे देखते हुए पेशी महत्त्वपूर्ण है.
11 फरवरी को हुई बैठक में समिति के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के समिति के सामने पेश न होने पर नाखुशी जताई थी. उसी दौरान उन्हें ये सलाह दी गई.
ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष जैक डोर्सी को संसदीय समिति ने 11 फरवरी को पेश होने के लिए समन भेजा था.
समिति के सदस्य ने बताया कि नीतियों का ब्योरा देने के लिए समिति सिर्फ CEO या विशेष कारणों से उसकी गैरमौजूदगी में किसी जिम्मेदार वरिष्ठ अधिकारी की उपस्थिति चाहती थी. अब समिति ने डोर्सी को 25 फरवरी को पेश होने के लिए कहा है.
उन्होंने क्विंट को बताया, “हम CEO से मिलना चाहते थे. हम वैसे अधिकारी से भी मिल सकते थे, जो हमारे सवालों का जवाब देने में सक्षम हो.” हालांकि ट्विटर ने अभी तक स्पष्ट नहीं किया है कि अगली तारीख पर डोर्सी समिति के सामने पेश होंगे या नहीं.
अगर उन अधिकारियों को तलब किया जाता है, तो काफी संभावना है कि उन्हें भी उसी हफ्ते बुलाया जाएगा, जिस हफ्ते डोर्सी को बुलाया गया है.
समिति के सदस्य ने क्विंट को बताया, “मैंने बैठक में अनुराग ठाकुर को सलाह दी कि उन्हें कम से कम दो हफ्ते का समय दिया जाना चाहिए और 25 तारीख के आसपास बुलाया जाना चाहिए. वो जानना चाहते हैं कि विशेषकर आगामी चुनाव के लिए उनकी क्या योजनाएं हैं.”
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)