advertisement
कमेटी फॉर प्रोटेक्शन ऑफ जर्नलिस्ट (सीपीजे) ने पत्रकार आवेश तिवारी पर भारत में फेसबुक की पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर अंखी दास के जरिए की गई शिकायत पर सवाल उठाया है. सीपीजे ने कहा है कि फेसबुक की अंखी दास को पत्रकार अवेश तिवारी के खिलाफ अपनी आपराधिक शिकायत वापस लेनी चाहिए. पत्रकारों की सुरक्षा के लिए काम कर रही सीपीजे ने कहा है कि अंखी दास को नागरिकों के अधिकारों का सम्मान करना चाहिए.
बता दें कि सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक की दक्षिण एशिया पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर अंखी दास ने अपने खिलाफ हुई एक स्टोरी के बाद पुलिस में शिकायत की थी कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है. शिकायत में उन्होंने न्यूज चैनल स्वराज्य एक्सप्रेस के छत्तीसगढ़ राज्य ब्यूरो चीफ आवेश तिवारी का भी नाम दिया है.
दरअसल, अमेरिकी अखबार ‘द वॉल स्ट्रीट जर्नल’ की एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें ये दावा किया गया है कि भारत में फेसबुक की टॉप पब्लिक पॉलिसी एग्जीक्यूटिव दास ने "लोकसभा चुनाव से पहले अपने कर्मचारियों पर कई हेट स्पीच पोस्ट न हटाने का दबाव डाला था." रिपोर्ट के मुताबिक, यह "भारतीय बाजार में राजनीतिक फायदा उठाने के लिए" किया गया था.
‘द वॉल स्ट्रीट जर्नल’ की इस रिपोर्ट को पत्रकार आवेश तिवारी ने भी अपनी फेसबुक पर शेयर किया था. जिसपर आंखी दास ने पुलिस में शिकायत कर दी.
हालांकि आवेश तिवारी ने भी अब अंखी दास के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद रायपुर पुलिस ने 17 अगस्त को अंखी दास के खिलाफ एक FIR दर्ज की है.
इसी मामले पर अब सीपीजे ने अंखी दास पर अपना बयान दिया है. सीपीजे की सीनियर एशिया रिसर्चर आलिया इफ्तेखार ने कहा है,
क्विंट से बातचीत में अवेश तिवारी ने बताया कि उन्होंने कभी भी फेसबुक पर कोई ऐसी पोस्ट नहीं की है और न ही वो अंखी दास को जानते हैं. उन्होंने बताया,
तिवारी ने बताया कि "मैं अंखी दास को किसी भी तरह से नहीं जानता हूं. न ही मैंने कभी उनका फेसबुक प्रोफाइल देखा है और न ही कभी उनसे बात हुई है. मैं बतौर महिला उनका सम्मान करता हूं. लेकिन उन्होंने बेवजह मेरे खिलाफ एफआईआर करवा दी है. मुझे मेरे किसी मित्र ने बताया कि आपके खिलाफ एफआईआर हुई है. मेरे पास अब तक एफआईआर की कॉपी नहीं आई है."
बता दें कि द वॉल स्ट्रीट जर्नल रिपोर्ट के सामने आने के बाद कांग्रेस पार्टी बीजेपी और फेसबुक के सांठगांठ का आरोप लगा रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)