Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘पक्षपात’ के आरोपों पर फेसबुक इंडिया के MD ने ब्लॉग लिखकर दी सफाई

‘पक्षपात’ के आरोपों पर फेसबुक इंडिया के MD ने ब्लॉग लिखकर दी सफाई

फेसबुक पर बीजेपी नेताओं के नफरती बयानों को जानबूझकर नहीं हटाने का आरोप

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
फेसबुक पर बीजेपी नेताओं के नफरती बयानों को जानबूझकर नहीं हटाने का आरोप
i
फेसबुक पर बीजेपी नेताओं के नफरती बयानों को जानबूझकर नहीं हटाने का आरोप
(प्रतीकात्मक फोटो: iStock) 

advertisement

फेसबुक पर आरोप लग रहा है कि उसने बीजेपी नेताओं की 'नफरती' पोस्ट्स को जानबूझकर नहीं हटाया. वॉल स्ट्रीट जरनल की रिपोर्ट में बताया गया कि कैसे फेसबुक की भारत में टॉप पब्लिक पॉलिसी एग्जीक्यूटिव अंखी दास ने नफरती भाषण के नियम इन नेताओं पर लगने नहीं दिए. अब फेसबुक इंडिया के एमडी और वीपी अजित मोहन ने इस विवाद पर एक ब्लॉग लिखा है. मोहन ने लिखा है कि फेसबुक हमेशा एक 'खुला, पारदर्शी और पक्षपात नहीं करने वाला प्लेटफॉर्म रहा है.'

अजित मोहन ने अपने ब्लॉग में लिखा कि पिछले कुछ दिनों में फेसबुक पर पॉलिसी लागू करने में पक्षपात करने का आरोप लग रहा है और कंपनी ऐसे आरोपों को बहुत गंभीरता से लेती है. मोहन ने लिखा, "हम ये साफ कर देना चाहते हैं कि हम नफरत और कट्टरता की निंदा करते हैं."

'कम्युनिटी स्टैंडर्ड्स से तय होता है प्लेटफॉर्म पर क्या रहेगा'

अजित मोहन ने अपने ब्लॉग में कहा कि कम्युनिटी स्टैंडर्ड्स से तय होता है फेसबुक पर क्या रहेगा और इनके मुताबिक हेट स्पीच पर साफ पॉलिसी है. मोहन ने लिखा कि ये पॉलिसी लोगों पर उनके धर्म, जाति और राष्ट्रीयता के आधार पर हमला प्रतिबंधित करती हैं.

मोहन ने बताया कि फेसबुक अकेले ये पॉलिसी नहीं बनाता है और इनके लिए वो अकादमिक, सेफ्टी और ह्यूमन राइट्स NGO और एक्टिविस्ट पर भी निर्भर रहता है. उन्होंने कहा, "ये पॉलिसी बदलती रहती हैं, जिससे कि भारत जैसे कई संस्कृतियों वाले देश में स्थानीय संवेदनाओं को शामिल किया जा सके. इसका एक उदाहरण 2018 में हमारी हेट स्पीच पॉलिसी में जाति का जुड़ना है. इसके आधार पर अब हेट स्पीच नहीं फैलाई जा सकती."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सार्वजानिक हस्तियों के अकाउंट से हेट कंटेंट हटाना

फेसबुक इंडिया के एमडी अजित मोहन ने अपने ब्लॉग में सफाई देते हुए कहा है कि हेट कंटेंट के संबंध में बिना किसी पक्षपात और अपने कम्युनिटी स्टैंडर्ड्स के मुताबिक एक्शन लेते हैं. मोहन ने लिखा कि पॉलिसी को बिना किसी की राजनीतिक पहुंच, पार्टी से संबंध, धार्मिक और सांस्कृतिक विश्वास को ध्यान में रखकर लागू किया जाता है.

जब भी कंटेंट हमारे कम्युनिटी स्टैंडर्ड्स का उल्लंघन करेगा, हम उसे प्लेटफॉर्म से हटा देंगे और हम भारत में ऐसा करते आए हैं. किसी शख्स को ‘खतरनाक’ करार दिया जाना अलग है. ये फैसला हमारी दूसरी टीम करती है, जिसका आतंकवाद और संगठित नफरत में अनुभव है और वो वैश्विक और क्षेत्रीय ट्रेंड देखती रहती है.  
अजित मोहन, फेसबुक इंडिया के एमडी 

अजित मोहन ने अपने ब्लॉग में कहा कि किसी को 'खतरनाक' करार दिए जाने की प्रक्रिया में कोई एक व्यक्ति फैसला नहीं लेता है, बल्कि कंपनी की कई टीमों से राय ली जाती है.

अपने ब्लॉग के आखिर में मोहन ने कहा कि फेसबुक ने हेट स्पीच पर पिछले कुछ सालों में काफी काम किया है और वो जानते हैं कि अभी काम खत्म नहीं हुआ है. मोहन ने लिखा कि हम हेट स्पीच से लड़ते रहेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT