advertisement
केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने मंगलवार को फेसबुक लाइव पर द क्विंट के संपादकीय निदेशक संजय पुगलिया से लंबी बातचीत की.
एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में नायडू ने नक्सली हिंसा, कश्मीर हिंसा, गोरक्षा, हिंदुत्व और हिंदी जैसे तमाम मुद्दों पर बात की.
सोमवार को सुकमा में हुए नक्सली हमले पर उन्होंने कहा, ''लोग कहते हैं नक्सलियों से बातचीत की जानी चाहिए. उनसे कई बार बात की गई, लेकिन वो बैलट के बजाय बुलेट के दम पर परिवर्तन लाना चाहते हैं. इसलिए उनसे बात करने का कोई मतलब नहीं है.''
नायडू ने कहा कि नक्सली दिनोंदिन कमजोर हो रहे हैं, इसलिए वह ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)