Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कांग्रेस को Facebook का जवाब-हम निष्पक्ष,कट्टरता की निंदा करते हैं

कांग्रेस को Facebook का जवाब-हम निष्पक्ष,कट्टरता की निंदा करते हैं

कांग्रेस ने पिछले कुछ दिनों में फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग को दो खत लिखे थे

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
कांग्रेस ने पिछले कुछ दिनों में फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग को दो खत लिखे थे
i
कांग्रेस ने पिछले कुछ दिनों में फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग को दो खत लिखे थे
(फोटोः Reuters)

advertisement

कांग्रेस ने पिछले कुछ दिनों में फेसबुक के सीईओ और फाउंडर मार्क जकरबर्ग को दो खत लिखे थे. कांग्रेस ने जकरबर्ग से पूछा था कि फेसबुक ने उस पर लगे बीजेपी सदस्यों के 'हेट स्पीच' पोस्ट न हटाने के आरोपों की जांच को लेकर क्या कदम उठाए हैं. अब कांग्रेस के इन खत का जवाब कंपनी के पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर नील पॉट्स ने दिया है. पॉट्स ने पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल को खत लिखकर कहा कि 'फेसबुक निष्पक्ष है और वो पक्षपात के आरोपों को गंभीरता से लेता है.'

पॉट्स ने अपने खत में लिखा कि 'फेसबुक हर तरह से नफरत और कट्टरता की निंदा करता है.' पॉट्स ने लिखा कि पिछले खत में उन्होंने कांग्रेस को कंपनी के कम्युनिटी स्टैंडर्ड्स के बारे में जानकारी दी थी और वो आश्वासन देते हैं कि कंपनी धर्म, जाति, नस्ल के आधार पर हमलों को रोकती है. फेसबुक के पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर ने कहा कि 'हम भारत की सार्वजानिक हस्तियों के हेट कंटेंट को हटाते आए हैं और आगे भी ऐसा होगा.'

'फेसबुक पर कंटेंट को लेकर एक व्यक्ति नहीं लेता है फैसला'

नील पॉट्स ने केसी वेणुगोपाल को भेजे अपने खत में लिखा कि पब्लिक पॉलिसी डेवलपमेंट की प्रक्रिया में फेसबुक सिविल सोसाइटी संगठन, सब्जेक्ट एक्सपर्ट्स और अकादमिक जैसी बाहरी आवाजों को भी शामिल करता है. पॉट्स ने बताया, "कंपनी की कई टीमें हेट स्पीच नियमों के लागू होने के पीछे काम करती हैं. ऐसे फैसले कोई एक व्यक्ति नहीं लेता है. इसमें कई लोगों की राय शामिल होती है."

हम फेसबुक पर खतरनाक कंटेंट पर किस तरह कार्रवाई करते हैं, इसके बारे में साफ और खुला होने के लिए हमने ट्रांसपेरेंसी रिपोर्ट जारी की हैं. हाल की रिपोर्ट में कम्युनिटी स्टैंडर्ड्स लागू करने का डेटा दिया गया है. अप्रैल-जून 2020 के बीच हमने 22.5 मिलियन हेट स्पीच कंटेंट हटाया है. 2017 की आखिरी तिमाही में ये डेटा 1.6 मिलियन था. हालांकि, अभी काफी कुछ किया जाना बाकी है.  
नील पॉट्स, फेसबुक के पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर

पॉट्स ने कहा कि ऐसे कंटेंट के खिलाफ हम वैश्विक रूप से अपनी पॉलिसी एक ही तरह से लागू करते हैं और ऐसा करते समय राजनीतिक संबंध या पार्टी नहीं देखी जाती.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कांग्रेस के खत

कांग्रेस ने दूसरा लेटर 'टाइम' में छपे उस आर्टिकल के बाद 29 अगस्त को भेजा, जिसमें कहा गया था कि फेसबुक इंडिया के पिछले पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर ने 2014 लोकसभा चुनाव में बीजेपी के लिए काम किया था. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने फेसबुक इंडिया और बीजेपी के बीच 'एक-दूसरे को फायदा पहुंचाने वाले रिश्ते' का आरोप लगाया. लेटर में दावा किया गया कि 'भारत में कंपनी की लीडरशिप में एक से ज्यादा व्यक्ति सत्ताधारी बीजेपी के पक्ष में है.'

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 'टाइम' के आर्टिकल को शेयर करते हुए दावा किया कि 'इससे WhatsApp-बीजेपी के नेक्सस 'का खुलासा हुआ है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT