advertisement
कश्मीर में बुरहान वानी केस के बाद हिंसा लगातार बढ़ती गई और छिटपुट रुप में जारी है. आंकड़ों के मुताबिक कुल 53 मौतें हो चुकी हैं. लोगों ने अपना गुस्सा अलग-अलग तरीके से जाहिर किया. कुछ ने सेना को निशाना बनाया तो कुछ ने सरकार को जिम्मेदार माना.
इनमें से ही एक कश्मीर की आईएएस रुवेदा सलाम ने फेसबुक पर अपना गुस्सा जाहिर किया. उन्होंने सरकारी कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए. रुवेदा ने अपनी फेसबुक पोस्ट में कश्मीर की सरकार पर ठीक समय पर कार्रवाई न करने के आरोप के साथ हिपोक्रेसी का भी आरोप लगाया.
रुवेदा के मुताबिक,
सलाम की टिप्पणी से कई लोगों की भौंहें तन गई. लेकिन अजीब बात ये रही कि फेसबुक पर उनका सबसे ज्यादा विरोध सोपोर के एसपी हरमीत सिंह मेहता ने किया. मेहता ने सलाम से इस्तीफे की मांग कर अलगाववादी समूहों में शामिल होने तक की नसीहत दे डाली.
सलाम ने मेहता को जवाब देते हुए ये साफ किया कि उन्होंने जो लिखा वो उसके साथ खड़ी है. सलाम ने लिखा,
यह सरकारी अधिकारियों में फेसबुक पर बढ़ते झगड़ों में से एक है. इस तरह के विवाद कश्मीर के सरकारी अधिकारियों में पहले भी देखने को मिले हैं .
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)