advertisement
भारत में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा का समर्थन करने वाले संभावित खतरनाक संगठन के रूप में फेसबुक की सिक्योरिटी टीम की ओर से टैग किए जाने के बावजूद, बजरंग दल को राजनीतिक और सुरक्षा कारणों से इस सोशल नेटवर्क पर पनपने की अनुमति दी गई. अमेरिकी अखबार द वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है.
रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक कर्मचारियों के एक ग्रुप ने एक इंटरनल लेटर में कहा था कि अन्य संगठनों समेत इस प्लेटफॉर्म पर बजरंग दल की मौजूदगी, भारत में हेट स्पीच से निपटने के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता पर संदेह खड़े करती है.
बता दें कि वॉल स्ट्रीट जर्नल पहले भी भारत में फेसबुक की नीतियों को लेकर रिपोर्ट्स पब्लिश कर चुका है. कुछ महीने पहले उसकी एक रिपोर्ट में कहा गया था कि बिजनेस का हवाला देते हुए, भारत में फेसबुक की (तत्कालीन) टॉप पब्लिक पॉलिसी एग्जीक्यूटिव ने बीजेपी से जुड़े ग्रुप्स और कम से कम चार लोगों पर हेट स्पीच रूल्स लागू करने का विरोध किया था, बावजूद इस तथ्य के, कि हिंसा को बढ़ावा देने या उसमें हिस्सा लेने के लिए उनकी आंतरिक तौर पर पहचान की गई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)