फेसबुक की नई योजना, TV शो बना दर्शकों को बेचना

फेसबुक आधे घंटे के टीवी सीरीयल्स के लिए लाखों डॉलर्स खर्च करने को तैयार है

द क्विंट
भारत
Updated:


फेसबुक (फोटो: www.pixabay.com)
i
फेसबुक (फोटो: www.pixabay.com)
null

advertisement

फेसबुक लाइव फीचर की सफलता के बाद फेसबुक अब कई तरह के ओरिजिनल टीवी शो बनाने की सोच रहा है. इसके लिए वह मोटी रकम का भुगतान भी कर सकता है.

वाल स्ट्रीट जर्नल की शुक्रवार की रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक की रुचि कई तरह के शो बनाने की है जिसमें खेल से लेकर साइंस विषय तक शामिल है.

फेसबुक के इन साप्ताहिक सीरियल्स की अवधि आधे घंटे तक की होगी. हर एक एपिसोड के लिए फेसबुक लाखों डॉलर्स तक दे सकता है.

फेसबुक न्यूज से दूर रहेगा

वाल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट में यह भी ध्यान दिलाया गया है कि फेसबुक अब न्यूज प्रसारण करने से दूर रहना चाहता है. क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान उस पर लिबरल पार्टी के समर्थन और कंजरवेटिव पार्टी के विरोध में सामग्री प्रसारित करने के आरोप लगे थे.

इस वजह से फेसबुक की काफी आलोचना भी हुई थी. इस दौरान फेसबुक को फर्जी खबरें प्रसारित करने को लेकर भी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था.

पिछले कुछ महीनों में फेसबुक ने कई नई चीजें शुरू की हैं, जिनमें न्यूज जागरुकता को बढ़ावा देने से लेकर नए टूल्स का निर्माण शामिल है. 'अफवाहों पर अंकुश लगाने' के लिए भी टूल्स बनाए गए हैं.

-इनपुट आईएएनएस से

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 05 Mar 2017,08:46 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT