advertisement
पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद अनंत हेगड़े ने एक बार फिर अजीबोगरीब बयान देकर बीजेपी की फजीहत करा दी है. हेगड़े ने दावा किया कि देवेंद्र फडणवीस 40 हजार करोड़ बचाने के लिए 80 घंटे के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने थे. हेगड़े के इस बयान के बाद तुरंत फडणवीस ने ऐसी खबरों को झूठा करार दिया और हेगड़े के बयान पर नाराजगी भी जताई.
हेगड़े ने शायद सोशल मीडिया पर चल रही है खबरों को पढ़कर ये बयान दे डाला और अपनी ही पार्टी के लिए मुसीबत खड़ी कर दी.
हेगड़े के इस बयान के बाद तुरंत महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस सामने आए और उन्होंने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा-
देवेंद्र फडणवीस ने 23 नवंबर की सुबह अचानक जब आधा देश सो रहा था, तभी सीएम पद की शपथ ले ली थी. उनके साथ डिप्टी सीएम बने थे एनसीपी के अजित पवार. जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए बीजेपी को 27 नवंबर की शाम 5 बजे फ्लोर टेस्ट का आदेश दिया था, उससे पहले ही बीजेपी की सरकार गिर गई.
24 घंटे पहले ही देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी के पास बहुमत नहीं है और उन्होंने इस्तीफा दे दिया. फडणवीस के इस्तीफे के बाद शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी ने मिलकर सरकार बनाई और उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बन चुके हैं.
ये भी पढ़ें : ‘मी उद्धव बाला साहेब ठाकरे...’ शपथ लेकर उद्धव बने महाराष्ट्र के CM
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)