क्या पाकिस्तान में छप रहे हैं 2000 के नकली नोट?

पंजाब के अमृतसर से दो युवक गिरफ्तार - 1 लाख 20 हजार के नकली नोट बरामद

तरुण अग्रवाल
भारत
Updated:


पाकिस्तान में छापे जा रहे हैं 2000 के नकली नोट (फोटो: iStock)
i
पाकिस्तान में छापे जा रहे हैं 2000 के नकली नोट (फोटो: iStock)
null

advertisement

देश से कालाधन और नकली नोट के कारोबार को खत्‍म करने के लिए सरकार ने नोटबंदी का फैसला किया था. 2000 रुपये का नया नोट मार्केट में आए अभी कुछ दिन ही बीते हैं, लेकिन नकली नोट का जाल फिर से फैलने लगा है. ऐसा कहा जा रहा है कि नकली नोटों की खेप पाकिस्तान से आ रही है और वहीं नकली नोट छप रहे हैं लेकिन अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

पंजाब के अमृतसर से पुलिस ने बुधवार को दो लोगों को गिरफ्त में लिया है. उनके पास से 1 लाख 20 हजार रुपये के नकली नोट मिले हैं. इनमें ज्यादातर 2000 के नकली नोट हैं.

गिरफ्तार किए गए युवकों का नाम महताब सिंह और निर्मल कौर है. पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपी पहले भी ड्रग्‍स के मामले में पकड़े जा चुके हैं.

कई राज्यों में पकड़े जा चुके हैं नकली नोट

कुछ दिन पहले मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक युवक को गिरफ्तार किया गया था, जिसके पास से 500 रुपये के नकली नोट बरामद हुए थे. गुजरात और बिहार में भी नकली नोट पकड़े जा चुके हैं.

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने आठ नवंबर को 500 व 1000 रुपये के पुराने नोटों को चलन से बाहर करने का फैसला किया था. इन नोटों को बंद करके 500 और 2000 का नया नोट चलन में लाया गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 22 Dec 2016,12:20 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT