Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मोदी की शपथ:बंगाल हिंसा के शिकार BJP वर्कर्स के परिवारों को न्योता

मोदी की शपथ:बंगाल हिंसा के शिकार BJP वर्कर्स के परिवारों को न्योता

पश्चिम बंगाल में हिंसा में करीब 54 बीजेपी कार्यकर्ताओं की मौत हुई थी

क्‍व‍िंट हिंदी
भारत
Updated:
30 मई को पीएम पद की शपथ लेंगे मोदी
i
30 मई को पीएम पद की शपथ लेंगे मोदी
(फोटो: इंस्टाग्राम/नरेंद्र मोदी)

advertisement

30 मई को पीएम मोदी के शपथग्रहण में शामिल होने के लिए पश्चिम बंगाल हिंसा में मारे गए बीजेपी कार्यकर्ताओं के परिवारवालों को खासतौर पर न्योता दिया गया है. बीजेपी का दावा है कि पश्चिम बंगाल में हिंसा में करीब 54 बीजेपी कार्यकर्ताओं की मौत हुई है. पार्टी ने उन सारे कार्यकर्ताओं के परिवारवालों के दिल्ली में ठहरने का खास इंतजाम भी किया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये वो कार्यकर्ता थे जिनकी मौत 16 जून 2013 से लेकर 26 मई 2019 के बीच हुई. पीएम मोदी चुनाव प्रचार के दौरान कई बार पश्चिम बंगाल की हिंसा में शिकार हुए अपने कार्यकर्ताओं का जिक्र करते रहे हैं. 

वैसे पीएम मोदी के इस भव्य शपथ ग्रहण समारोह में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद भी शामिल हो रही हैं. चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी और ममता बनर्जी दोनों ने एक दूसरे पर खूब जुबानी तीर चलाए थे, लेकिन चुनाव के बाद अब उस तल्खी को भुलाते हुए ममता बनर्जी को न्योता भेजा गया और उन्होंने इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हामी भी भर दी.

पश्चिम बंगाल में 2019 के चुनाव में पहली बार बीजेपी ने इतना अच्छा प्रदर्शन किया है. पश्चिम बंगाल की 42 सीटों में से बीजेपी ने 18 सीटों पर जीत दर्ज की है. पहली बार है जब बीजेपी दहाई के आंकड़ों में पहुंची है. 2014 के चुनाव में बीजेपी ने मात्र दो सीटों पर जीत दर्ज की थी. अब बीजेपी की नजर विधानसभा चुनाव पर है. मंगलवार को ही खबर आई कि टीएमसी के 2 और सीपीएम के एक विधायक बीजेपी में शामिल हो गए. इतना ही नहीं 50 पार्षदों ने भी बीजेपी में आने का ऐलान किया.

ये भी पढ़ें- चुनावी कड़वाहट भुलाकर मोदी के शपथ ग्रहण में जाएंगी ममता

राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 30 मई को शाम 7 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में देश विदेश से तमाम बड़े नेता शामिल होंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 29 May 2019,01:11 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT