advertisement
क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (8 अक्टूबर) भी!
अपने तकिया कलाम 'जानी' से दशकों तक हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में राज करने वाले एक्टर राज कुमार का आज 93वां जन्मदिन है. 'जानी' शब्द सुनते ही राज कुमार की छवि सामने आ जाती है. वो भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी एक्टिंग और आवाज के लोग आज भी कायल हैं.
राज कुमार की पहली फिल्म 1952 में आई थी 'रंगीली'. उसके बाद ‘मदर इंडिया’, 'आबशार', 'घमंड', 'नौशेरवां-ए-आदिल', 'बेताज बादशाह', 'लाखों में एक', 'राज तिलक' जैसी करीब 200 फिल्मों में काम किया. साल 2000 में आई 'शब्दवेधी' उनकी आखिरी फिल्म थी.
गले में कैंसर की बीमारी से जूझने के बाद राज कुमार ने 69 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया.
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान आज अपना 49वां जन्मदिन मना रही हैं. गौरी की पहचान सिर्फ शाहरुख खान की पत्नी ही नहीं, बल्कि बतौर फिल्म प्रोड्यूसर, इंटीरियर डिजाइनर, कॉस्टयूम डिजाइनर और सोशल वर्कर के रूप में भी है. गौरी फिल्म प्रोडक्शन कंपनी 'रेड चिलीज एंटरटेंमेंट' की को-फाउंडर हैं.
शाहरुख खान और गौरी खान ने साल 2003 में 'रेड चिलीज एंटरटेंमेंट' कंपनी की शुरुआत की थी. इस बैनर तले सबसे पहले गौरी खान ने 'मैं हूं ना' फिल्म प्रोड्यूस की थी, जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही. इसके बाद 'चेन्नई एक्सप्रेस', 'हैप्पी न्यू ईयर', 'रा. वन', 'दिलवाले' जैसी हिट फिल्में भी प्रोड्यूस की.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)